Rajasthan Election: राजस्थान में सियासी संग्राम, PM मोदी ने गहलोत पर कसा तंज ‘जादूगर होगा छूमंतर’
राजस्थान विधानसभा चुनाव में अब बस एक हफ्ते का समय बचा हुआ है ऐसे में वहां सियासी संग्राम बढ़ता जा रहा शनिवार को राजस्थान के भरतपुर में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे पीएम मोदी ने भारत माता के जयकारे के साथ अपना भाषण शुरू किय। उन्होंने कहा कि३ दिसंबर को कांग्रेस छूमंतर हो जायेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में भारतीय जनता पार्टी के लिए चुनावी कमान संभाले हुए हैं। इसी कड़ी में शनिवार को पीएम मोदी बीजेपी की विजय संकल्प जनसभा को संबोधित करने भरतपुर पहुंचे। भारत माता के जयकारे लगवाते हुए पीएम मोदी ने अपना संबोधन शुरू किया है। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि अब से ठीक एक हफ्ते बाद राजस्थान में मतदान होने वाला है। हर तरफ एक ही गूंज हैं, जन जन की यही पुकार, आ रही है भाजपा सरकार। उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर भी जमकर तंज कसा। कहा, ‘कुछ लोग यहां खुद को जादूगर कहते हैं। अब उन्हें, आज राजस्थान की जनता कह रही है। 3 दिसंबर कांग्रेस छूमंतर।’
जनता से पीएम मोदी का वादा
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में वादा किया है कि वह राजस्थान को देश का अग्रणी राज्य बनाएगी। भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार किया जाएगा। बहनों-बेटियों के लिए सुरक्षित माहौल बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि राजस्थान में बीजेपी ने जो वादे किए हैं उन्हें पूरा करने के लिए हम जी-जान लगा देंगे। आपसे किए गए ये वादे जरूर पूरे होंगे ये मोदी की भी गारंटी है।
कांग्रेस को बताया दलित विरोधी
प्रधानमंत्री ने कहा कि राजस्थान से कांग्रेस को हमेशा के लिए हटाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस स्वभाव से ही दलित विरोधी है। हाल ही में देश को पहला दलित मुख्य सूचना आयुक्त मिला। ये वही कांग्रेस है जिसने रामनाथ कोविंद का विरोध किया। पीएम ने कहा कि, “…कुछ लोग यहां खुद को जादूगर कहते हैं। अब उन्हें राजस्थान की जनता कह रही है-3 दिसंबर कांग्रेस छू मंतर…”। पीएम ने कहा कि किसी भी गरीब परिवार को रोटी की चिंता नहीं करनी पड़ेगी।
दंगों का जिम्मेदार राज्य सरकार : मोदी
राजस्थान में हो रहे अपराधों के मुद्दे पर प्रधानमंत्री ने कांग्रेस सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि एक तरफ भारत दुनिया में अग्रणी बन रहा है। दूसरी तरफ कांग्रेस ने पिछले पांच सालों में राजस्थान को भ्रष्टाचार, दंगों और अपराधों में अग्रणी बना दिया है।
उन्होंने कहा कि पिछले पांच सालों में यहां बहनों-बेटियों, दलितों और वंचितों के साथ सबसे ज्यादा अपराध और जुल्म हुआ। होली, रामनवमी या हनुमान जयंती हो, कोई भी त्योहार लोग शांति से नहीं मना पाए हैं। दंगे, पत्थरबाजी, कर्फ्यू राजस्थान में यही सब चलता रहा।
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस जहां जहां आती है, वहां-वहां आतंकवादी, अपराधी और दंगाई बेलगाम हो जाते हैं। कांग्रेस के लिए तुष्टिकरण ही सबकुछ है। कांग्रेस तुष्टिकरण के लिए किसी भी हद तक जा सकती है, चाहे इसके लिए आपका जीवन तक दांव पर क्यों न लगाना पड़े।
बेटे ने खोला लाल डायरी : पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के काले कारनामों की लाल डायरी के पन्ने खुलने लगे हैं। लाल डायरी के 4 पन्ने, 40 पन्नों से कम नहीं है। कुछ लोग कहते हैं, लाल डायरी में एक बेटे का भी कबूलनामा भी है। बेटा खुद कह रहा है कि पापा की सरकार रिपीट नहीं होगी। उन्होंने कहा कि इस लाल डायरी के जो पन्ने बाहर आए हैं, उनमें लिखा है कि जादूगर सरकार ने कैसे राजस्थान को खनन माफिया के हवाले कर दिया।