CNG ट्रक में हुआ ब्लास्ट और बिछ गईं लाशें…, 6 की मौत-30 झुलसे

Jaipur Petrol pump Blast: जयपुर में शुक्रवार सुबह अजमेर रोड पर हुए सीएनजी गैस से भरे टैंकर में हुए भीषण ब्लास्ट के बाद कई वाहनों में आग लग गई. आग की वजह से 6 लोगों की मौत हो गई है।

Ajmer-Jaipur Highway Fire Accident: राजधानी जयपुर के भांकरोटा थाना इलाके में अजमेर हाईवे पर बड़ा हादसा हुआ. पेट्रोल पंप के पास खड़ी सीएनजी गाड़ी में धमाके के साथ आग लगी. इसके बाद एक के बाद एक दर्जनों वाहनों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में कई छोटे और बड़े वाहनों (Jaipur Petrol pump Blast) में आग लगी. आगजनी के चलते दर्जनों लोग झुलसे. इतना ही नहीं, 40 गाड़ियां भी जल कर खाक हो गई हैं. इन गाड़ियों में सवारियां थीं, जिन्होंने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई.

कैसे हुआ हादसा?
शुक्रवार की सुबह 5.00 बजे अब उजाला नहीं रहता. ठंड की वजह से सूरज देर से निकलता है और दूर तक अंधेरा बना रहता है. वहीं, कोहरे की वजह से भी विजिबिलिटी काफी कम हो जाती है. ऐसे में हाईवे पर जा रही गाड़ियों के लिए रफ्तार और सुरक्षा साथ लेकर चलना मुश्किल हो जाता है. आशंका है कि जयपुर में हुए इस हादसे में भी कुछ ऐसा ही हुआ होगा. दो ट्रक आपस में भिड़ गए, जिनमें से एक सीएनजी ट्रक था. इस भिड़ंत के बाद जोरदार धमाका हुआ और चारों तरफ आग फैल गई. इतना ही नहीं, पीछे से आ रही गाड़ियां भी एक-एक कर के एक दूसरे में भिड़ती चली गईं।

घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

मौके पर फायर ब्रिगेड की 20 गाड़ियों की मदद से आग को बुझाने की कोशिश की जा रही है, हालांकि अभी तक इस पर काबू नहीं पाया गया है. हाईवे पर वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। आग की वजह से आसमान में काले धुएं का गुबार बन गया है, जो कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहा है. घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

घायलों को इलाज पर रखे हुए हैं निगरानी

हादसे की जानकारी मिलते ही राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना और डॉक्टरों से जानकारी ली है. इसके अलावा चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह एसएमएस अस्पताल पहुंचे. डॉक्टर घायलों के इलाज पर निगरानी रखे हुए हैं।

Back to top button