केमिकल फैक्ट्री में गैस रिसाव, दम घुटा, उल्टियां हुईं फिर बेहोश हुई छात्राएं…

Kota News: कोटा जिले में स्थित चंबल फर्टिलाइजर्स केमिकल लिमिटेड (CFCL) में आज बड़ा हादसा हो गया. केमिकल फैक्ट्री से गैस रिसाव होने के कारण उसके पास स्थित सरकारी स्कूल के 13 बच्चे बेहोश हो गए।

Kota News: राजस्थान के कोटा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां केमिकल फैक्ट्री में अचानक गैस का रिसाव हो गया, जिससे आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। इस गैस के रिसाव का असर पास के सरकारी स्कूल के बच्चों पर पड़ा, जिसमें 13 बच्चे बेहोश हो गए। जानकारी के अनुसार यह हादसा आज दोपहर में हुआ. सिमलिया थाना इलाके में कोटा-बारां हाईवे पर गढ़ेपान में स्थित चंबल फर्टिलाइजर्स केमिकल लिमिटेड से अचानक गैस का रिसाव होने लग गया. इस गैस का बड़ों पर तो असर नहीं पड़ा लेकिन बच्चे इसके शिकार हो गए.

बड़ों पर नहीं हुआ गैस का असर

जानकारी के अनुसार कोटा में सिमलिया थाना क्षेत्र के कोटा-बारां हाईवे पर गढ़ेपान में चंबल फर्टिलाइजर्स केमिकल लिमेटेड से अचानक गैस लीक होने लगी। गैस रिसाव का बड़ों पर असर देखने को नहीं मिला। लेकिन प्लांट के पास स्थित सरकारी स्कूल के एक दर्जन से अधिक बच्चे गैस रिसाव के कारण बेहोश हो गए।

7 बच्चे कोटा MBS अस्पताल में भर्ती

इस घटना की सूचना मिलते ही जिला स्वास्थ्य अधिकारी समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे। अचेत हुए बच्चों को तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाकर इलाज शुरू किया गया। सात बच्चों की ज्यादा हालत खराब होने पर उन्हें कोटा एमबीएस अस्पताल में रेफर किया गया। बाकी बच्चों का सीएफसीएल डिस्पेंसरी में इलाज किया जा रहा है।

घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला कलेक्टर रविंद्र गोस्वामी और ग्रामीण एसपी सुजीत शंकर भी वहां पहुंचे. उन्होंने पूरे हालात का जायजा लिया. जिला कलेक्टर ने बच्चों के समुचित इलाज के निर्देश दिए. गैस रिसाव किस कारण हुआ इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ फैक्ट्री प्रबंधन हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटे है. गैस से बच्चों के अचेत होने की खबर फैलते ही उनके परिजन भी स्कूल पहुंच गए.

Back to top button