T20 World Cup: टीम में चयन ना होने पर छलका रियान का दर्द, बोले- वर्ल्ड कप नहीं देखना…

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में राजस्थान के लिए खेलने वाले रियान पराग (Riyan Parag) ने बल्ले से शानदार खेल दिखाया था। आईपीएल 2024 सीजन में 573 रन बनाए थे और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट करीब 150 का रहा था।

T20 World Cup: आईपीएल में राजस्थान के लिए खेलने वाले रियान का प्रदर्शन मौजूदा सीजन में काफी अच्छा रहा था। इसके बाद भी बल्लेबाज रियान पराग का चयन टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में नहीं हुआ था। अब उन्होंने वैश्विक टूर्नामेंट को लेकर बड़ा बयान दिया है। रियान से जब पूछा गया कि टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली शीर्ष चार टीमें कौन सी होंगी तो उन्होंने कहा कि वह इस टूर्नामेंट को देखने के इच्छुक नहीं है। रियान ने कहा कि वह उस वक्त शीर्ष चार टीम के बारे में सोचेंगे जब वह खुद इस टूर्नामेंट का हिस्सा होंगे। हाल ही में रियान ने दावा किया था कि वह एक दिन जरूर भारतीय टीम के लिए खेलेंगे। रियान ने कहा था, एक समय आपको मुझे लेना ही होगा, यह मेरा भरोसा है कि मैं भारत के लिए खेलूंगा। यह कब होगा मुझे इसकी परवाह नहीं है। 

मैं विश्व कप नहीं देख रहा’
पराग ने एक इंटरव्यूके दौरान कहा, ‘शीर्ष चार टीमों की बात करना पक्षपातपूर्ण होगा, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मैं विश्व कप देखना भी नहीं चाहता। मैं बस अंत में देखूंगा कि कौन जीता और खुश रहूंगा। जब मैं विश्व कप खेलूंगा उस वक्त में शीर्ष चार टीमों के बारे में विचार करूंगा।’

आईपीएल में राजस्थान के लिए खेलने वाले रियान का प्रदर्शन मौजूदा सीजन में काफी अच्छा रहा था। 22 वर्षीय इस बल्लेबाज ने राजस्थान के लिए नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल 2024 सीजन में 573 रन बनाए थे और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट करीब 150 का रहा था। 2018 में डेब्यू करने वाले रियान ने राजस्थान के लिए पिछले पांच सीजन में 160, 86, 93, 183, 78 रन बनाए हैं। इस साल उम्दा प्रदर्शन के बाद इस बात की संभावना प्रबल हो गई है कि रियान अभिषेक शर्मा और हर्षित राणा के साथ टी20 विश्व कप के बाद जिंबाब्वे के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल होने के दावेदार बन गए हैं।

Back to top button