पंजाब ने चखा जीत का स्वाद, राजस्थान को पांच विकेट से हराया

आईपीएल 2024 के 65वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को पांच विकेट से हराकर जीत का स्वाद चखा। प्लेऑफ में पहुंच चुकी राजस्थान की यह लगातार चौथी हार है।

गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल 2024 65वें मुकाबले में टॉस जीतकर राजस्थान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 144 रन बनाए। जवाब में पंजाब ने सात गेंद पहले ही 5 विकेट खोकर लक्ष्य का पीछा कर लिया। लेकिन वह 16 अंकों के साथ चौथे स्थान पर बनी हुई है। दूसरी ओर, लगातार हार का सामना कर रही पंजाब को आखिरकार जीत मिली।

सैम करन ने खेली कप्तानी पारी

पंजाब ने 8 ओवर में सिर्फ 48 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे। तब ऐसा लग रहा था कि राजस्थान आसानी से यह मैच जीत जाएगी, लेकिन सैम कर्रन 41 गेंद में नाबाद 63 रनों की पारी खेलकर बाजी पलट दी।

राजस्थान की टीम 13 मैचों के बाद आठ जीत और पांच हार के साथ 16 अंक लेकर तालिका में दूसरे स्थान पर मौजूद है, जबकि पंजाब की टीम 13 मैचों में पांच जीत और आठ हार के साथ 10 अंक लेकर नौवें स्थान पर है।

Back to top button