पंजाब vs राजस्थान: इस सीजन में जूझती रही हैं दोनों टीमें, जानिए संभावित प्लेइंग-XI

PBKS vs RR

दुबई। आईपीएल 2021 के 32वें मैच में आज राजस्थान रॉयल्स (RR) का मुकाबला पंजाब किंग्स (PBKS) से होगा। यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे टॉस होगा और 7:30 बजे से मैच शुरू हो जाएगा।

दोनों ही टीमें आईपीएल के इस सीजन में जूझती नजर आई हैं। राजस्थान की टीम अपने सात में से तीन मैच जीतकर अंक तालिका में पांचवें और पंजाब की टीम आठ में से तीन मैच जीतकर छठे स्थान पर है।

राजस्थान की टीम अगर यह मैच जीतती है, तो उसके पास मुंबई को पीछे छोड़कर चौथे स्थान पर आने का मौका होगा। वहीं, पंजाब जीतती है तो वह राजस्थान को पीछे छोड़ पांचवें स्थान पर आ जाएगी।

आंकड़ों में राजस्थान का पलड़ा भारी

आंकड़ों की बात करें तो दोनों के बीच लीग में अब तक कुल 22 मुकाबले हुए हैं। इसमें से राजस्थान ने 12 और पंजाब ने 10 मैच जीते हैं। दोनों के बीच पहले फेज में हुए मुकाबले को पंजाब ने 4 रन से जीता था। इस मैच में कुल 24 छक्के लगे थे। 

पंजाब को कम से कम पांच मैच जीतने होंगे

पंजाब टीम ने सीजन की शुरुआत जीत से की थी। इसके बाद वे लगातार तीन मैच हारे। इन तीनों मैचों में उन्होंने पहले बल्लेबाजी की थी। पंजाब को अंतिम चार में पहुंचने के लिए टीम को बाकी बचे छह मैचों में से कम से कम पांच मैच जीतने होंगे। 

राहुल और मयंक शानदार फॉर्म में

पंजाब टीम की बल्लेबाजी अब तक बेहतरीन रही है। कप्तान के.एल. राहुल अब तक लीग में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने इस सीजन 331 रन और मयंक अग्रवाल ने 260 रन बनाए हैं।

क्रिस गेल जैसे पावर हिटर के रहने से टीम को काफी मजबूती मिलेगी। मध्यक्रम में दीपक हुड्डा और निकोलस पूरन की मौजूदगी से काफी फायदा होगा।  

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

पंजाब किंग्स:

केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, शाहरुख खान, फैबियन एलन/आदिल राशिद, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, मोहम्मद शमी

राजस्थान रॉयल्स:

एविन लुईस, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, रियान पराग, शिवम दूबे, क्रिस मॉरिस, राहुल तेवतिया, कार्तिक त्यागी, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया/जयदेव उनादकट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button