Rajinikanth को पसंद आई सूर्या की ‘रेट्रो’, तारीफ में कह दी बड़ी बात

Rajinikanth on Retro: तमिल फिल्म रेट्रो को अब रजनीकांत ने भी देख लिया है. उन्होंने फिल्म को लेकर कई बड़ी बातें की हैं. साथ ही, सूर्या की एक्टिंग को लेकर अपना अनुभव बताया है।

Rajinikanth on Retro: 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई अभिनेता सूर्या स्टारर एक्शन फिल्म ‘रेट्रो’ को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 45 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। इस बीच ‘थलाइवा’ रजनीकांत ने भी ‘रेट्रो’ देखी और अभिनेता की एक्टिंग को ‘सुपर’ बताया।

रजनीकांत ने की सूर्या की तारीफ

निर्देशक कार्तिक सुब्बाराज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट शेयर कर बताया कि सुपरस्टार रजनीकांत को उनकी फिल्म बेहद पसंद आई और उन्होंने इसमें सूर्या के अभिनय को ‘सुपर’ बताया है। कार्तिक सुब्बाराज ने लिखा, “थलाइवा ने रेट्रो देखी और उन्हें यह बहुत पसंद आई। फिल्म में शानदार काम करने के लिए थलाइवा ने टीम की तारीफ की। उन्होंने कहा कि पूरी टीम ने शानदार प्रयास किया और सूर्या की एक्टिंग सुपर है। फिल्म के आखिरी 40 मिनट आपको बांधे रखते हैं।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Suriya Sivakumar (@actorsuriya)

निर्देशक ने पोस्ट में बताया कि फिल्म को लेकर थलाइवा की तारीफ मिलने पर वह खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। उन्होंने आगे लिखा, “मैं बहुत खुश हूं, लव यू थलाइवा।”

वरुण धवन ने भी देखी रेट्रो

रजनीकांत से पहले अभिनेता वरुण धवन ने ‘रेट्रो’ देखी और इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर पोस्ट शेयर कर अपने विचार रखे थे। फिल्म की कहानी और कलाकारों की तारीफ करते हुए वरुण ने लिखा, “कल रात रेट्रो देखी। रुक्मणी के किरदार में पूजा हेगड़े बहुत पसंद आईं। पूजा, आप फिल्म में बहुत प्यारी लगीं और सूर्या हमेशा की तरह फिर से आपका काम शानदार लगा। फिल्म में कॉमेडी भी अच्छी है।”

कार्तिक सुब्बाराज के निर्देशन में बनी ‘रेट्रो’ का निर्माण 2डी एंटरटेनमेंट और स्टोन बेंच फिल्म्स ने मिलकर किया है। फिल्म में सूर्या के साथ पूजा हेगड़े, जोजू जॉर्ज, जयराम, नासर और प्रकाश राज जैसे मंझे हुए कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं।

बता दें, रेट्रो की टक्कर 1 मई को अजय देवगन, वाणी कपूर, रितेश देशमुख की ‘रेड 2’ और नेचुरल स्टार नानी की ‘हिट 3’ के साथ ही संजय दत्त, मौनी रॉय, पलक तिवारी, सनी सिंह की ‘द भूतनी’ के साथ हुई।

&nbsp

Back to top button