RajKumar Rao: ‘मालिक’ बन छाएंगे राजकुमार राव, बर्थडे पर एक्टर का फैंस को तोहफा

RajKumar Rao: एक्टर राजकुमार राव इन दिनों अपनी फिल्म स्त्री 2 की सक्सेज को इन्जॉय कर रहे हैं। आज अभिनेता का 40वां जन्मदिन भी है। इस खास मौके पर उनकी आगामी फिल्म के नाम का एलान भी कर दिया गया है।

RajKumar Rao Next Movie: फिल्म स्त्री 2 में राजकुमार राव की कॉमिक टाइमिंग की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। इस समय एक्टर बेहद खुश हैं क्योंकि उनकी फिल्म स्त्री 2 ब्लॉकबस्टर हो चुकी है। राजकुमार राव आज अपना 40वां बर्थडे मना रहे हैं और इस मौके पर उन्होंने अपनी अगली फिल्म अनाउंस की है। फिल्म की रिलीज डेट और बाकी डिटेल्स अभी सामने नहीं आई है लेकिन बताया जा रहा है कि इस फिल्म में राजकुमार राव का एक्शन अवतार देखने को मिलेगा।

पोस्टर शेयर करते किया ऐलान

इस पोस्टर को राजकुमार राव ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से भी साझा किया है। साथ ही, उन्होंने यह भी जानकारी दी है कि फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है।  पोस्ट के कैप्शन में अभिनेता ने लिखा, “मालिक की दुनिया में आपका स्वागत है। शूट शुरू हो चुका है। जल्द ही मुलाकात होगी।”

बॉलीवुड के वर्सटाइल एक्टर में से एक राजकुमार राव की इस साल जितनी फिल्में रिलीज हुईं, उन सभी में एक्टर के पॉजिटिव कैरेक्टर के अलग-अलग शेड्स देखने को मिले। ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ में फन लविंग, ‘श्रीकांत’ में ब्लाइंड पर्सन और अब ‘स्त्री 2’ में चंदेरी का वह टेलर, जो गांव वालों को सरकटे के आतंक से बचाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा देता है, राजकुमार राव ने इस किरदार को भी बखूबी निभाया है। 

बता दें, फिल्म मालिक का निर्देशन पुलकित करेंगे और इसका प्रोडक्शन टिप्स फिल्म्स, नॉर्थन लाइट्स फिल्म्स ने संभाला है. फिल्म के प्रोड्यूसर कुमार तौरानी और जय सेवकरमानी है. फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और इसकी अगली जानकारी एक्टर जल्द ही देंगे, जैसा उन्होंने कहा है

Back to top button