Rajya Sabha Election: सोनिया ने दाखिल किया राज्यसभा का पर्चा, राजस्थान है कोई खास वजह?
जयपुर में सोनिया गांधी ने राज्यसभा के लिए पर्चा दाखिल किया। इस दौरान राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा मौजूद रहे।
कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राजस्थान से राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. उनके साथ बेटे राहुल गांधी, बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा मौजूद रहे. राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने से पहले सोनिया गांधी, राहुल और प्रियंका गांधी के साथ जयपुर में कांग्रेस विधायक दल की बैठक में भी शामिल हुईं. नामांकन दाखिल करने के बाद सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी वाड्रा विधानसभा से सीधे एयरपोर्ट जाएंगी और दिल्ली के लिए रवाना होंगी।
राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल करने सोनिया गांधी विधानसभा पहुंच गई हैं। उनके साथ राहुल गांधी और प्रियंका गांधी बाड्रा भी मौजूद हैं। विधानसभा पहुंचने पर सोनिया गांधी का कांग्रेस नेताओं ने स्वागत किया। वे यहां पार्टी के विधायकों से मुलाकात करेंगी और फिर अपना नामांकन दाखिल करेंगी। सिंघवी हिमाचल भेजे गए
कांग्रेस ने आधिकारिक रूप से सोनिया गांधी को राजस्थान से राज्यसभा का प्रत्याशी घोषित कर दिया है। इसके लिए एक प्रेस रिलीज जारी किया है। अब तक राजस्थान से अभिषेक मनु सिंघवी को हिमाचल भेज दिया गया है।
राजस्थान ही क्यों चुना सोनिया गांधी
कांग्रेस आलाकमान ने टीकाराम जूली को पिछले महीने राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष बनाया है. वहीं, आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर गोविंद सिंह डोटासरा को प्रदेश अध्यक्ष बनाए रखा गया. माना जा रहा है कि कई स्थानीय नेता चाहते थे कि मनमोहन सिंह की जगह किसी स्थानीय नेता को ही राज्यसभा भेजा जाए. किसी स्थानीय नेता को राज्यसभा भेजे जाने से लोकसभा चुनाव में गुटबाजी हो सकती थी. यही वजह है कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर यहां पर एकजुटता दिखाने के लिए टीकाराम और डोटासरा ने एक साथ सोनिया गांधी के नाम पर सहमति बना ली.