वोटिंग के दिन विधायक की मौत, निर्दलीय MLA ने अस्पताल में तोड़ा दम
लोकसभा चुनाव 2024 छठे चरण की वोटिंग के बीच गुरुग्राम के बादशाहपुर से निर्दलीय विधायक राकेश दौलताबाद की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। साल 2019 में बादशाहपुर से बीजेपी प्रत्याशी को हराकर राकेश दौलताबाद विधायक बने थे।
लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण की वोटिंग के बीच गुरुग्राम के बादशाहपुर से निर्दलीय विधायक की मौत हो गई है। मृतक विधायक का नाम राकेश दौलताबाद है, जो गुरुग्राम जिले के बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक थे। उन्होंने शनिवार सुबह करीब 11 बजे गुरुग्राम के ही पालम विहार मणिपाल अस्पताल में आखिरी सांस ली। 2019 से पहले दो बार राकेश दौलताबाद चुनाव लड़ चुके थे। राकेश दौलताबाद फिलहाल बीजेपी के साथ मिलकर काम कर रहे थे।
दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल का दौरा पड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान के बीच विधायक का निधन होने से भाजपा खेमे में शोक की लहर दौड़ गई है, क्योंकि दौलताबाद ने निर्दलीय चुनाव जीतने के बाद भाजपा को समर्थन दिया हुआ था और मुख्यमंत्री बदलने पर भी सरकार का साथ नहीं छोड़ा था। ऐसे में भाजपा नेताओं ने उनके निधन पर शोक जताया है।
#WATCH | Haryana: Independent MLA from Badshahpur Assembly Rakesh Daulatabad passes away due to heart failure, Congress MLA Geeta Bhukkal says, "…It's sad news. May God give strength to his family to bear this pain. He was very active in his region and all the issues of people… pic.twitter.com/f8db0A4DJ9
— ANI (@ANI) May 25, 2024
विधानसभा चुनाव 2019 में गुरुग्राम की बादशाहपुर विधानसभा सीट से जीतकर राकेश दौलताबाद विधायक बने थे। उन्होंने विधानसभा चुनाव 2014 भी जीता था, लेकिन राव नरबीर सिंह ने उन्हें हरा दिया था। वहीं 2019 में निर्दलीय विधायक बनने के बाद उन्होंने भाजपा को समर्थन देने की घोषणा करके खट्टर सरकार बनने में योगदान दिया था। वहीं उन्होंने इतनी शिद्दत से भाजपा का साथ निभाया कि मुख्यमंत्री बदलने के बाद भी वह साथ नहीं छूटा। उन्होंने बिना किसी शर्त के भाजपा को समर्थन दिया था। दौलताबाद कोरोना काल में अपने लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराकर चर्चा में आए थे।