राम चरण की बेटी को 1 करोड़ का तोहफा
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के फेमस कपल राम चरण और उपासना की बेटी को पैदा हुए अभी 10 दिन ही हुए हैं और वह पहले ही स्टार बन चुकी हैं।
सूत्र के अनुसार , मुकेश अंबानी और उनके परिवार ने राम चरण और उपासना की बेटी को सोने का पालना गिफ्ट किया है। कथित तौर पर सोने के पालने की कीमत एक करोड़ रुपए है। 30 जून 2023 को परिवार के सदस्यों के बीच बच्ची का नामकरण समारोह हुआ था। यह कार्यक्रम परंपरा के अनुसार उपासना की मां के घर पर हुआ था।
20 जून 2023 को राम चरण और उपासना ने अपनी बेटी का स्वागत किया था। दादा-दादी से लेकर चाचा तक, चिरंजीवी से लेकर अल्लू अर्जुन तक, कई लोगों ने अस्पताल पहुंचकर बच्ची के जन्म होते ही उसे आशीर्वाद दिया था। अपनी पोती को मेगा प्रिंसेस का निकनेम देने वाले मेगास्टार चिरंजीवी ने उनके जन्म पर मीडिया से बात की थी।
उन्होंने कहा था, ”हमारे जीवन के सभी अच्छे पलों को देखते हुए मुझे लगता है कि यह उस सकारात्मकता के कारण है, जो न्यूबोर्न बेबी लेकर आई है। हमारा परिवार आंजनेय स्वामी (भगवान हनुमान) की पूजा करता है। मंगलवार उनका दिन है और हम आभारी हैं कि बच्ची का जन्म इस शुभ दिन पर हुआ।”
राम ने मीडिया को भी संबोधित किया था और सभी शुभचिंतकों का आभार व्यक्त किया था। उन्होंने कहा था, ”मैं बच्ची की भलाई के लिए पूजा और प्रार्थना करने के लिए अपने प्रशंसकों का आभारी हूं। हम पर प्यार बरसाने के लिए मैं सभी का आभारी हूं। मैं इस खुशी के पल से अभिभूत हूं। हमारी बच्ची पर आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएं बनी रहें।”