
रणबीर कपूर और प्रिंसेस राहा का विडियो हुआ वायरल, मस्ती के मूड में दिखे दोनों…
Ranbir and Raha: रणबीर कपूर और उनकी बेटी राहा के पिता-बेटी बॉन्ड को फैंस काफी पसंद करते है। जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। अब रणबीर का एक और वीडियो वायरल हो रहा है।
Ranbir Kapoor taking care of daughter Raha: रणबीर कपूर की क्यूट लिटिल प्रिंसेस राहा कपूर उनकी गोदी में हमेशा कितनी खुश नजर आती हैं. वो कहते है न कि बेटियां बाप की लाडली होती हैं. ऐसा ही एक वीडियो, जिसमें पापा रणबीर के साथ राहा खेलती हुई दिखाई दी. जब राहा भगते हुए पापा के पास आ रहीं थीं तब वो अचानक से ग्राउंड पर गिर गई और फिर रणबीर के पास (Ranbir and Raha) उनकी गोदी में जाकर बैठ गई और वो भी बेटी को प्यार से पुचकारने लगे. फैंस ने कहा कितना क्यूट मोमेंट है. ये वीडियो देखें………
सोशल मीडिया पर छाया राहा रणबीर का क्यूट बॉन्ड
कभी राहा के खेलते हुए वीडियो वायरल होते हैं तो कभी उनके पैपराजी को रिएक्शन देते हुए वीडियो सामने आया है। वहीं राहा का खेलते हुए वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है जहां आलिया भट्ट गेम खेलने में बिजी होती हैं वहीं राहा अपने पिता रणबीर कपूर के साथ बाहर ग्राउंड में दिख रही हैं। राहा सिर्फ पिता के साथ ही नहीं बल्कि वह गेम खेलती भी नजर आती हैं। राहा रेस लगाती हैं और फिर वह पिता के साथ बॉल प्रैक्टिस करती नजर आती हैं।
इस दौरान आलिया जहां ब्लैक शॉट्स और व्हाइट टी-शर्ट में अपना स्पोर्टी साइड दिखाती नजर आईं. वहीं रणबीर ने खाकी पैंट, व्हाइट टी-शर्ट और स्पोर्ट्स शूज पहने थे. राहा की बात करें तो कपूर खानदान की लाडली राहा प्रिंटेड शॉर्ट्स और टी-शर्ट में नजर आईं.