Randeep Hooda: ‘माफीवीर’ नहीं थे सावरकर, रणदीप हुड्डा ने ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ को बताया एंटी प्रोपेगेंडा

अभिनेता रणदीप हुड्डा का कहना है कि वीर सावरकर को डरपोक कहने वाले लोग खुद ही डरपोक हैं। अगर वीर सावरकर की चली होती तो देश 35 साल पहले ही आजाद हो गया होता। वहीं सावरकर को माफीवीर कहने पर अभिनेता ने नाराजगी जाहिर की है।

इमेज क्रेडिट: सोशल मीडिया

बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। अभिनेता इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। अभिनेता ने सोमवार को मुंबई के जुहू इलाके के एक मल्टीप्लेक्स में फिल्म के ट्रेलर लॉन्च कार्यक्रम में मीडिया से बात की। ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान रणदीप ने सावरकर को हिम्मतवाला बताया और कहा कि यह फिल्म ‘एंटी प्रोपेगेंडा’ है।

इस इवेंट में रणदीप ने बताया कि सावरकर के खिलाफ दुष्प्रचार के कारण उनके बारे में लोगों की धारणा बहुत खराब हो गई है। अभिनेता ने कहा, “यह एक प्रचार-विरोधी फिल्म है। यह सावरकर के खिलाफ दशकों से चल रहे सभी दुष्प्रचार का मुकाबला करेगी। वह ‘माफीवीर’ नहीं थे। उस वक्त बेल के लिए पिटीशन डाली जाती थी। हर किसी का यह अधिकार था कि कोर्ट में याचिका डाले।

रणदीप ने आगे कहा, ‘अगर कोई अदालत गया है, तो उन्हें पता होता था कि अदालत को कैसे संबोधित किया जाता है। वह सेलुलर जेल में बंद थे। वह वहां से बाहर निकलना चाहते थे और देश के लिए सांस्कृतिक और राजनीतिक रूप से अपना योगदान देना चाहते थे। उन्होंने आगे आकर देश के लिए बहुत कुछ किया है, जिसे फिल्म में अच्छे से दिखाया गया है।’

अभिनेता रणदीप हुड्डा ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है। इस इंटरव्यू में उन्होंने वीर सावरकर को लेकर अपने विचार साझा किए। जब उनसे पूछा गया कि सावरकर को माफीवीर कहने वालों को क्या कहना चाहेंगे? इसके जवाब में रणदीप हुड्डा ने ऐसा जवाब दिया, जो खूब वायरल हो रहा है।

सूत्र: सोशल मीडिया

रणदीप ने कहा कि आप ऐसी जगह से निकलने के लिए साम दाम दंड भेद, कुछ भी करेंगे ताकी वहां से बाहर निकल सके, उन्होंने इस दौरान एक डायलॉग भी कहा। रणदीप ने कहा, “दुश्मन को किए वादे, निभाए नहीं जाते।” इस दौरान उन्होंने कहा कि सावरकर हिम्मतवाले थे और वो कायर नहीं थे।

अभिनेता ने कहा, “महात्मा गांधी, सरदार वल्लभभाई पटेल, जवाहरलाल नेहरू और कई अन्य लोगों पर फिल्में बनी हैं। अमेरिका ने परमाणु बम के जनक जे. रॉबर्ट ओपेनहाइमर पर आधारित ‘ओपेनहाइमर’ बनाई है। हमारे देश में हम अपने ही सेनानियों को मार गिरा रहे हैं।”

Back to top button