Ranji Trophy: रेड-बॉल क्रिकेट में भी फ्लॉप रोहित शर्मा, मुश्किल में फंसी मुंबई

Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी सीजन का छठा राउंड गुरुवार को काफी धूमधाम से शुरू हुआ, जिसमें सभी की निगाहें भारतीय टेस्ट टीम के खिलाड़ियों पर टिकी थीं, जो अपनी-अपनी राज्य टीमों के लिए खेल रहे थे।

Ranji Trophy: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के दिशा-निर्देशों के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों के लिए घरेलू मैच खेलना अनिवार्य है। रणजी ट्रॉफी में एक बार फिर से भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और उनके जोड़ीदार यशस्वी जायसवाल एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए है। दरअसल मुंबई और जम्मू-कश्मीर के बीच मुंबई के एमसीए क्रिकेट स्टेडियम में मैच खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया की सलामी जोड़ी दोनों पारियों में बेरंग नजर आई।

रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल हुए फ्लॉप

मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में एमसीए शरद पवार क्रिकेट अकादमी मैदान पर रोहित शर्मा की 10 साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाई। वह सिर्फ 19 गेंदों पर आउट हो गए। उन्हें जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज उमर नजीर ने सिर्फ तीन रन पर आउट कर दिया। दूसरी ओर, जायसवाल चार रन बनाकर औकीब नबी का शिकार बने, जिन्होंने सुबह के झटकों का पूरा फायदा उठाया और बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को तेज गेंद पर एलबीडब्लू आउट कर दिया।

नज़ीर ने रोहित को लगातार मेडन से परेशान किया और फिर एक लंबी गेंद को ऑफ के बाहर फेंका, जिससे रोहित का मुख्य किनारा लग गया और वह पुल करने के लिए गए और एक्स्ट्रा कवर पर कैच आउट हो गए। इस आउट होने से रोहित का लाल गेंद वाले क्रिकेट में खराब दौर जारी रहा, क्योंकि उन्होंने भारत के लिए 2024/25 टेस्ट सीज़न में सिर्फ़ 10.93 का औसत बनाया।

रवींद्र जडेजा ने रणजी ट्रॉफी में की वापसी

रवींद्र जडेजा ने रणजी ट्रॉफी में वापसी करते हुए दिल्ली के खिलाफ मैच के पहले दिन सौराष्ट्र के लिए 5-66 और बल्ले से 38 रन बनाकर यादगार दिन बिताया। जडेजा ने यश ढुल, आयुष बदौनी, नवदीप सैनी, हर्ष त्यागी और सनत सांगवान को आउट करके शानदार पांच विकेट लिए। दिल्ली के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने निराशाजनक प्रदर्शन किया, लेकिन 10 गेंदों में से सिर्फ एक रन ही बना पाए।

मुंबई और जम्मू-कश्मीर के बीच खेले जा रहे इस मैच में, मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 120 रन बनाए. पहली पारी में अजिंक्य रहाणे 12 और श्रेयस अय्यर 11 रन बनाए, जबकि शिवम दुबे शून्य पर पवेलियन लौट गए. शार्दुल ठाकुर ने मुंबई के लिए 51 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. जम्मू-कश्मीर की टीम ने पहली पारी में 206 रन बनाए. मुंबई दूसरी पारी में अब तक 6 विकेट खोकर 101 रन बना चुकी है

Back to top button