Shah Rukh Khan से 50 लाख की फिरौती… रायपुर से आएं धमकी भरे कॉल
Shah Rukh Khan Threats: बॉलीवुड के किंग खान की जान खतरे में पड़ गई है। अभी-अभी मिली जानकारी के मुताबिक एक्टर शाहरुख खान को रायपुर से फैजान खान नाम के शख्स ने फोन करके जान से मारने की धमकी दी है। अब इस मामले में एक बड़ा अपडेट मिला है। शाहरुख को धमकी देने के आरोपी फैजान ने मीडिया से बात की है. फैजान ने कहा कि उसका फोन 2 नवंबर को चोरी हो गया था.
आपको बता दें, शाहरुख खान को मिली धमकी मामले में शिकायत 5 नवंबर 2024 यानी मंगलवार को दर्ज की गई है। मुंबई के बांद्रा पुलिस थाने में FIR दर्ज हुई है।
धमकी देने के आरोपी ने कही ये बात
जानकारी के अनुसार, शाहरुख को धमकी मिलने के मामले में जांच कर रही मुंबई पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए कॉल ट्रेस की तो पता चला कि ये कॉल रायपुर से किया गया है. पुलिस ने रायपुर पहुंचकर जांच शुरू कर दी. रायपुर में पुलिस ने फैजान खान संग पूछताछ की. जहां फैजान ने बताया कि उसका फोन 5 दिन पहले ही चोरी हो चुका है.
पुलिस स्टेशन में फोन कर आरोपी ने दी धमकी
मिली जानकारी के अनुसार, शाहरुख खान के नाम धमकी भरा कॉल 5 नवंबर को, दोपहर 1 बजकर 21 मिनट पर बांद्रा पुलिस को किया गया था. फोन करने वाले ने कहा, ‘शाहरुख खान मन्नत बैंड स्टेंड वाला है ना… अगर उसने मुझे 50 लाख रुपये नहीं दिए, तो उसे मार डालूंगा.’ जब पुलिस ने कॉल करने वाले से उसकी पहचान पूछी तो जवाब मिला, ‘ये मैटर नहीं करता कि मेरा नाम क्या है… अगर लिखना ही है तो मेरा नाम हिन्दुस्तानी लिखो.’
पहले भी मिल चुकी है शाहरुख को धमकी
बता दें कि शाहरुख हमेशा से ही अंडरवर्ल्ड की हिट लिस्ट में रहे हैं। इससे पहले भी उन्हें जान से मारने की धमकी कई बार दी जा चुकी हैं। याद दिला दें कि पिछले साल अक्टूबर में भी उन्हें ‘पठान’ और ‘जवान’ की सफलता के बाद जान से मारने की धमकियां मिली थीं। इसे लेकर उन्होंने महाराष्ट्र पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी जिसके बाद उन्हें Y+ सिक्योरिटी दी गई थी।
बढ़ाई गई मन्नत की सुरक्षा
इस धमकी भरे फोन कॉल के आने के बाद शाह रुख खान के मुंबई स्थित घर मन्नत के बाहर मुंबई पुलिस ने सुरक्षा को बड़ा दिया गया है। इससे पहले सलमान खान को लगातार मिल रहीं जान से मारने की धमकियों को मद्देनजर रखते हुए गैलेक्सी अपॉर्टमेंट पर भी कड़े सुरक्षा इंतजाम के साथ भारी पुलिस बल तैनात है। इससे पहले सलमान के दोस्त और राजनेता बाबा सिद्दीकी को धमकियों के मिलने के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से मौत के घाट उतार दिया गया।
यह भी पढ़ें…