
Bigg Boss OTT 3: रणवीर ने कृतिका को किया KISS, सोशल मीडिया पर अरमान हुए जबदस्त ट्रोल…
Bigg Boss OTT 3: रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 खत्म हो चुका है और सना मकबूल इस सीजन की विनर रही है। लेकिन यूट्यूबर अरमान मलिक इस दौरान खासे चर्चा में है।
विवादित शो बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) में अरमान मलिक अपनी दोनों पत्नी पायल और कृतिका मलिक के साथ आए थे। शो में यूट्यूबर हर समय किसी ना किसी वजह से चर्चा में बने रहे कभी विशाल पांडे को थप्पड़ मारने के लिए तो कभी इंटीमेट वीडियो वायरल होने पर। फिनाले से पहले अरमान को भी शो से बाहर कर दिया गया। हालांकि कृतिका मलिक ने टॉप 5 में जगह बनाई। हालांकि फिनाले वाले दिन टॉप 5 कंटेस्टेंट में से एलिमिनेट होने वालों में कृतिका पहली कंटेस्टेंट थीं। अब कृतिका मलिक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
कृतिका का वायरल विडिओ
दिलचस्प बात यह है कि बिग बॉस ओटीटी 3 में जब अरमान मलिक ने विशाल पांडे को उनकी पत्नी कृतिका को कथित तौर पर देखने के लिए थप्पड़ मार दिया था। वहीं अब रणवीर शौरी (Ranveer Shorey) के किस करने पर नेटिजन्स अरमान से कह रहे हैं कि अब इसे भी सबक सिखाओ।
Yeah seen kon kon dekha jaldi bathao last tak dekhna 😂 Armanmalik Ranvir shorey ko thappad nahi maregha 😂😂#KritikaMalik #BiggBiossOTT3 #MunawarFaruqui𓃵 #MKJW𓃵 pic.twitter.com/d2Xdk14ssP
— Zeeshanraza S⁵⁰👑😎 (@MdZeeshankhan) August 5, 2024
वहीं यूजर्स इस वीडियो पर तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ‘कोई किस कर दे तो सही है और भाभी अच्छी है बोल दिया तो गलत लगा।’ दूसरे यूजर ने कहा, ‘अब उसे मार थप्पड़ तो जानू।’
पायल मलिक ने वीकेंड का वार एपिसोड में शिरकत की और दावा किया कि विशाल ने कृतिका को पसंद करने और इसके लिए दोषी महसूस करने की बात स्वीकार की है, जबकि विशाल ने कहा था कि उनके शब्दों को गलत तरीके में लिया गया। अरमान ने उन्हें फटकार लगाई और थप्पड़ मार दिया था। बाद में, विशाल के माता-पिता ने वीकेंड का वार एपिसोड में शिरकत की और अरमान को फटकार लगाई, जिसके बाद यूट्यूबर अरमान मलिक ने विशाल से माफी मांगी थी।