
रश्मिका मंदाना ने ‘बॉयफ्रेंड’ संग मनाया बर्थडे, वायरल फोटोज से खुल गई पोल
Rashmika Mandanna : रश्मिका मंदाना के बर्थडे के बाद सोशल मीडिया पर दो पोस्ट नजर आईं जिसके बाद ये बातें होने लगीं कि दोनों ने बर्थडे साथ में मनाया.
Rashmika Mandanna : साउथ फिल्म इंडस्ट्री की बेहतरीन एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने हाल ही में 5 अप्रैल को अपना 29वां जन्मदिन मनाया। इस दौरान रश्मिका ओमान गईं, जहां उन्होंने काफी एन्जॉय किया। लेकिन इस बार उनके बर्थडे सेलिब्रेशन से ज्यादा सुर्खियों में हैं वो तस्वीरें, जो उन्होंने और अभिनेता विजय देवरकोंडा ने कुछ घंटों के अंतर से पोस्ट कीं। जी हां, इन्हीं तस्वीरों को देखने के बाद फैंस ये अटकलें लगा रहे हैं कि दोनों साथ में ही मौजूद थे। क्या है पूरा मामला, चलिए आपको बताते हैं।
रश्मिका मंदाना ने शेयर किया पोस्ट
वह बीच पर बैठी, सफेद रेत से खेलती और सनसेट का आनंद लेती नजर आईं. तस्वीरों के साथ उन्होंने लिखा, “कुछ बीच… कुछ रेत… कुछ सूर्यास्त… कुछ फूल और ढेर सारी मुस्कान, आपके प्यार और शुभकामनाओं के साथ. थैंक यू माय लव! आप सबसे अच्छे हैं!! मैं कल आप लोगों को आज की प्यारी डायरी दिखाऊंगा. लव यू! शुभ रात्रि.”
रविवार (6 अप्रैल) को विजय ने भी इंस्टाग्राम पर बीच पर टहलते और घुड़सवारी का आनंद लेते हुए अपनी तस्वीरें शेयर कीं. उन्होंने सनसेट की एक तस्वीर पोस्ट की और इसे कैप्शन दिया, “घोड़ों की सवारी करना और नंगे पैर रहना :)).” एक्टर को आउटिंग के लिए ढीले-ढाले सफेद शर्ट और मैचिंग पजामा पहने देखा गया।