उप्र विस चुनाव में पूरी ताकत झोंकेगा RSS, समन्वय बैठक में गंभीर मंथन

rss

हैदराबाद। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में खासकर उत्तर प्रदेश में अपनी पूरी ताकत झोंकेगा। हैदराबाद में हो रही तीन दिवसीय समन्वय बैठक के दूसरे दिन राजनीतिक सत्र के दौरान राज्यों के विधानसभा चुनाव पर गंभीर मंथन हुआ।

इस दौरान संघ के कई अनुषांगिक संगठनों से फीडबैक लिए गए। बैठक में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और संगठन महासचिव बीएल संतोष भी मौजूद थे। संघ सूत्रों के मुताबिक बैठक में मुख्य रूप से उप्र विधानसभा चुनाव पर चर्चा हुई।

उप्र के चुनाव नतीजे को भविष्य के लिए बेहद महत्वपूर्ण मानते हुए पूरी ताकत झोंकने का फैसला किया गया है। संघ ने इससे पहले 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में करीब-करीब सारे अनुषांगिक संगठनों को चुनावी मोर्चे पर लगाया था।

संघ के एक वरिष्ठ पदाधिकारी के मुताबिक बैठक में एक बार फिर से सभी अनुषांगिक संगठनों को अपने अपने स्तर पर चुनाव में जुटने का निर्देश दिया गया है।

अधिकारी के मुताबिक इस महीने के तीसरे हफ्ते से संघ के विभिन्न अनुषांगिक संगठन खासतौर से उप्र के चुनावी मोर्चे पर डट जाएंगे।

आज कई मुद्दों पर अपने विचार रखेगा संघ

संघ के प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने बताया कि जिन विषयों पर चर्चा हुई है और जिन विषयों पर चर्चा होनी है, उन सभी पर हम अपने विचार सार्वजनिक करेंगे।

कई संगठनों से चुनाव के संदर्भ में लिया गया फीडबैक

बैठक में भारतीय किसान संघ, अ.भा. विद्यार्थी परिषद, विश्व हिंदू परिषद सहित कुछ अन्य अनुषांगिक संगठनों से चुनाव के संदर्भ में फीडबैक लिया गया। इस दौरान चुनौतियों और मुश्किलों पर भी चर्चा हुई।

अनुषांगिक संगठनों ने चुनौतियों से निपटने संबंधी राय भी ली गई। खासतौर से किसान संघ को कृषि कानूनों की वापसी के बाद किसानों के बीच पहुंचने का निर्देश दिया गया है।

Back to top button