‘अग्निवीर’ बनीं सांसद रवि किशन की बेटी इशिता

भारतीय जनता पार्टी के गोरखपुर के सांसद रवि किशन की बेटी इशिता शुक्ला डिफेंस फोर्स में शामिल हो गई हैं. अपनी बेटी के फैसले पर रवि किशन ने खुशी जाहिर की और कहा कि अपने बेटी पर गर्व है मुझे |

‘अग्निवीर’ बनीं सांसद रवि किशन की बेटी इशिता(source-socialmedia)

अभिनेता से नेता बने रवि किशन की बेटी इशिता शुक्ला डिफेंस फोर्स में शामिल हो गई हैं. वो भारत सरकार की अग्निपथ योजना के तहत डिफेंस फोर्स का हिस्सा बनी है | इस योजना को बीते साल ही शुरू किया गया था. इस साल की शुरुआत में रवि किशन ने अपनी बेटी के डिफेंस फोर्स में शामिल होने की इच्छा जताई थी. जनवरी में गणतंत् के दौरान, उन्होंने कहा था कि इशिता दिल्ली निदेशालय की 7 गर्ल्स बटालियन की कैडेट का हिस्सा थीं, जिसने उस दिन परेड में हिस्सा लिया था.

source-socialmedia
Back to top button