World Cup: रवींद्र जडेजा ने कोहली के शतक पर कह दी बड़ी बात?
विश्व कप में कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेले गए मैच में भारत ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 326 रन बनाए. जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम सिर्फ 83 रन पर पवेलियन लौट गई. बाएं हाथ के स्पिनर जडेजा ने मैच के बाद विराट कोहली के शतक को लेकर बड़ी बात कही है|
टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 में लगातार 8वीं जीत दर्ज की| विराट कोहली के 49वें वनडे शतक और रवींद्र जडेजा के 5 विकेट के दम पर भारतीय टीम ने रविवार को साउथ अफ्रीका को 243 रन से रौंद दिया| आखिरी लीग मैच में भारत को 12 नवंबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ उतरना है|
रवींद्र जडेजा ने मैच के बाद सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतकों की बराबरी को लेकर विराट कोहली के रिकॉर्ड के बारे में मजाकिया लहजे में कहा, 49 या 50 जो भी है, घी थाली में ही गिर रहा है, अच्छा है. वर्ल्ड कप भारत में हो रहा है, तो रिकॉर्ड बनते रहना हमारे लिए अच्छा है, नजर मत लगाना. उन्होंने कहा कि विराट के लिए यह खास शतक होगा, क्योंकि इस विकेट पर 260 का स्कोर भी ठीक होता| ऐसे समय में स्ट्राइक रोटेट करना, बाउंड्री लगाना और नाबाद रहना बहुत बड़ी उपलब्धि थी|
ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने कहा कि यह अच्छी बात है कि हमने सारे मैच एकतरफा जीते हैं| इससे सामने वाली टीम पर पहले ही दबाव बन जाता है| इससे उनका प्रदर्शन खुद ही बिगड़ जाता है| नॉकआउट से पहले तो यह बहुत अच्छा है, क्योंकि इससे विरोधी टीम मनोवैज्ञानिक दबाव में रहेगी| उन्होंने कहा कि हम मैच दर मैच रणनीति बनाते हैं| नॉकआउट राउंड अहम है, लेकिन टीम हर विभाग में एक यूनिट के रूप में अच्छा खेल रही है| इस लय को हम आगे भी जारी रखने की कोशिश करेंगे| जडेजा ने इस पिच पर 300 के पार स्कोर बनाने का श्रेय शतक जड़ने वाले विराट कोहली और मध्यक्रम के बल्लेबाजों को दिया|
रवींद्र जडेजा ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजी के समय विकेट में टर्न ज्यादा था, लेकिन बाद में यह बल्लेबाजी के लिए आसान हो गया था| विराट कोहली और मध्यक्रम को श्रेय जाता है कि उन्होंने धीमे और कम उछाल वाले विकेट पर अच्छी बल्लेबाजी की| वैसे हम मानसिक रूप से इसके लिए तैयार थे, क्योंकि ईडन की पिच के बारे में पता था| जडेजा ने तीनों तेज गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा कि किसी भी प्रारूप में तेज गेंदबाज ऊपर विकेट ले लेते हैं, तो स्पिनरों के लिए थोड़ा आसान हो जाता है| वह अपना समय लेकर वैरिएशन दिखा सकता है| यह अच्छा है कि हमारे तेज गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं|