RBI: Paytm ने पेमेंट बैंक से तोड़ा नाता, यूजर्स कन्फ्यूज?
Paytm: आरबीआई के एक्शन के बाद Paytm की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस अपनी अनुषंगी Paytm Payment Bank Ltd. के साथ दूरी बना रही है Paytm द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक पेटीएम और पेटीएम पेमेंट बैंक इंटर कंपनी एग्रीमेंट्स पर अपनी निर्भरता कम कर रही हैं.
रिपोर्ट्स के अनुसार लगभग 1 महीने पहले भारत के बैंकिंग नियामक रिजर्व बैंक आफ इंडिया ने पेटीएम के पेमेंट बैंक पर 29 फरवरी के बाद कामकाज करने पर रोक लगा दी थी. इसके बाद पेटीएम पेमेंट बैंक और पेटीएम इंटर कंपनी एग्रीमेंट को अलग करने की कोशिश कर रही है. शुक्रवार को पेटीएम ने घोषणा की है कि वह पेटीएम पेमेंट बैंक और पेटीएम के कामकाज को अलग-अलग करने जा रही है. पेटीएम अब पेटीएम पेमेंट बैंक के जरिए जो ऑफर दे रही थी वह अपने ग्राहकों को उस तरह के ऑफर नहीं देगी.
पेटीएम की पैरेंट कंपनी ‘वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड‘ और पेटीएम पेमेंट बैंक लिमिटेड (PPBL) ने आपसी सहमति से कई एग्रीमेंट खत्म करने पर सहमति जताई है। PPBL के खिलाफ नियामक कार्रवाई के बीच आपसी निर्भरता कम करने के लिए ग्रुप एंटीटीज के साथ विभिन्न इंटर-कंपनी एग्रीमेंट को भी खत्म करने पर सहमत हुए हैं।
इससे पहले पेटीएम में घोषणा की थी कि वह अन्य बैंकों के साथ नए समझौते करने की कोशिश कर रही है जिससे कि अपने ग्राहकों और मर्चेंट को बेहतर सेवा दे सके. पेटीएम ने कहा है कि पेटीएम और पेटीएम पेमेंट बैंक एक दूसरे पर निर्भरता कम करने की कोशिश कर रहे हैं और अपना कामकाज अलग-अलग कर रहे हैं.
जल्द होगी नए चेयरमैन की नियुक्ति–
पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने इसी हफ्ते 26 फरवरी को पेटीएम पेमेंट्स बैंक के बोर्ड से रिजाइन कर दिया है। वे बैंक के पार्ट टाइम नॉन-एग्जीक्यूटिव चेयरमैन थे। उनके इस्तीफे के बाद बैंक का नया बोर्ड बनाया गया है। पेटीएम पेमेंट्स बैंक अब जल्द ही नए चेयरमैन की नियुक्ति की प्रोसेस शुरू करेगा।
चेयरमैन से पहले दो डायरेक्टरों ने दिया इस्तीफा–
पेटीएम के फाउंडर विजय के इस्तीफा देने से पहले दो इंडिपेंडेंट डायरेक्टर पेटीएम पेमेंट्स बैंक के बोर्ड से इस्तीफा दे चुके हैं। बैंक ऑफ अमेरिका और प्राइस वाटरहाउस कूपर्स (PWC) के पूर्व कार्यकारी शिंजिनी कुमार ने दिसंबर में इस्तीफा दे दिया था। वहीं SBI की पूर्व डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर मंजू अग्रवाल ने भी बोर्ड से इस्तीफा दे दिया था।