रोमांचक मुकाबले में आरसीबी की जीत, गुजरात को चार विकेट से हराया
RCB vs GT: आईपीएल 2024 का 52वां मुकाबला आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली की तूफानी बल्लेबाजी से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुजरात टाइटंस को चार विकेट से हरा दिया।
IPL 2024: बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। गुजरात की टीम 19.3 ओवर में 147 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली की तूफानी बल्लेबाजी से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुजरात टाइटंस को अपने घर में 4 विकेट से हरा दिया।
फाफ डु प्लेसिस की तुफानी पारी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी के लिए फाफ डु प्लेसिस ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की। फाफ ने 23 गेंद में 10 चौके और 3 छक्के के साथ 64 रनों की धुआंधार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने सिर्फ 18 गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी कर ली थी। सिर्फ फाफ डु प्लेसिस ही नहीं, विराट कोहली ने भी बल्ले से खूब धमाल मचाया।