रॉयल चैलेंजर्स और गुजरात टाइटंस के बीच भिड़ंत
IPL 2024: बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आईपीएल 2024 52वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की भिड़ंत गुजरात टाइटंस से होनी है। दोनों टीमों की निगाह जीत पर होगी।
RCB vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग आज का मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह स्टेडियम RCB का घरेलू मैदान है और इस संस्करण में इसे 7 मैचों की मेजबानी मिली है। यह मैच यहां सीजन का 5वां मुकाबला होगा। वहीं, आरसीबीसी चाहेगी कि अपने घर में यह मुकाबला जीतकर आत्मसम्मान बचा ले। गुजरात टाइटंस के 10 मैचों में आठ अंक हैं और वह प्वॉइंट्स टेबल में आठवें नंबर पर है। यहां से अगर वह अपने सभी मैच जीत लेती है तो अगर-मगर के सहारे उसकी प्लेऑफ की उम्मीदें जिंदा रहेंगी। वहीं, आरसीबी की टीम अब अपने सभी मैच जीतकर खुद को और फैन्स को खुश करना चाहेगी।
आरसीबी वर्सेस जीटी हेड-टू-हेड
IPL में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में RCB ने 88 मैच खेले हैं, जिसमें 40 में उसे जीत और 43 मुकाबलों में हार मिली है।इसी तरह 1 मैच टाई रहा है और 4 मैच में कोई नतीजा नहीं निकल सका है।GT ने इस मैदान पर अब तक केवल 1 ही मैच खेला है, जिसमें उसे जीत मिली थी। ऐसे में वह इस बार भी अपनी जीत के क्रम को बरकरार रखना चाहेगी।
तालिका में कैसी है दोनों टीमों स्थिति
आरसीबी की टीम 10 मैचों में छह अंक लेकर सबसे नीचे मौजूद है, जबकि शुभमन गिल की अगुआई वाली गुजरात टाइटंस के 10 मैचों में आठ अंक हैं और वह तालिका में आठवें स्थान पर काबिज है। चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की पिछले मैच में हार के बाद इन दोनों टीमों की उम्मीदें बंधी हैं। आरसीबी और गुजरात को अगरे प्लेऑफ की दौड़ में बने रहना है तो दोनों को दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर होने के बजाए खुद के अभियान को ढर्रे पर लाना होगा।
बेंगलुरु और गुजरात की संभावित प्लेइंग इलेवन?
आरसीबी की प्लेइंग इलेवन:
विराट कोहली, फाफ डुप्लेसी (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, यश दयाल [इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट: महिपाल लोमरोर/विजयकुमार वैशाख]
गुजरात की प्लेइंग इलेवन:
शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा/मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, अजमतुल्लाह उमरजई/विजय शंकर, शाहरुख खान, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, साई किशोर, संदीप वारियर, नूर अहमद/ स्पेंसर जॉनसन, मोहित शर्मा [इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट: दर्शन नालकंडे]