RCB vs KKR: विराट और गंभीर के बीच दिखा दोस्ताना, आईपीएल में मिले गले

IPL 2024: विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच चल रही तकरार कल के मैच के दौरान खत्म हो गई। कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले में दोनों एक-दूसरे से गले मिलते हुए नजर आए। ऐसा माना जा रहा है कि दोनों दिग्गजों के बीच सुलह हो गई। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

image credit-social media

 

आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने कोलकाता के खिलाफ दमदार प्रदर्शन किया। उन्होंने विरोधी टीम के खिलाफ अपने आईपीएल करियर का 52वां शतक लगाया। इस दौरान किंग कोहली ने 59 गेंदों का सामना किया और 83 रन की नाबाद पारी खेली, हलाकिं उनकी ये दमदार पारी भी आरसीबी को जीत नहीं दिल सकी और कोलकाता ने 19 गेंदों के शेष रहते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया। टाइम आउट के दौरान केकेआर के मेंटर गौतम गंभीर ने विराट भी को गले लगाया। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

विराट कोहली ने लगाया अर्धशतक
कोलकाता के खिलाफ आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने दमदार प्रदर्शन किया। उन्होंने विरोधी टीम के खिलाफ अपने आईपीएल करियर का 52वां शतक लगाया। इस दौरान किंग कोहली ने  59 गेंदों का सामना किया और 83 रन की नाबाद पारी खेली। टाइम आउट के दौरान केकेआर के मेंटर गौतम गंभीर ने विराट भी को गले लगाया। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

गंभीर और कोहली साथ आए नजर
दरअसल, स्ट्रेटजिक टाइम आउट के दौरान जब सभी खिलाड़ी एक-दूसरे से मिल रहे थे तभी गौतम गंभीर ने विराट कोहली की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाया और उन्हें गले लगाया। इस दौरान दोनों के बीच कुछ चर्चा भी हुई, हालांकि, दोनों हंसते दिखाई दिए। गंभीर और कोहली के फैंस के लिए यह बहुत बड़ी खुशखबरी है।

Back to top button