पूरण के तूफ़ान में उड़ी RCB, हार के बाद लगा एक और झटका
RCB vs LSG के बीच होने वाले मुकाबले ने सबके दिलों की धड़कन को आखिरी गेंद तक रोका हुआ था | RCB को LSG से हार के बाद एक और झटका लग गया था|
सोमवार की रात को खेले गए RCB vs LSG के मैच में जब LSG के बल्लेबाज मार्कस स्टोयनिस और फिर निकोलस पूरन RCB बॉलर्स की धज्जियां उड़ा रहे थे, तब RCB के कप्तान डुप्लेसिस लगातार फील्ड, गेंदबाज और रणनीति बदल रहे थे| इस दौरान उन्होंने काफी वक्त ज़ाया किया| नतीजा यह हुआ कि RCB तय समय पर कम से कम फेंके जाने वाले ओवर्स का आंकड़ा नहीं छू पाई| ऐसे में मैच के बाद IPL कमिटी ने उन पर जुर्माना ठोंक दिया जिससे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डुप्लेसिस को दोहरी मार लगी | एक तो उनकी टीम ने जीती हुई बाज़ी हाथ से गंवा दी, दूसरा यह कि मैच के बाद धीमी ओवर गति के कारण उन पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लग गया|
RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट खोकर 212 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था| विराट, डुप्लेसिस और मैक्सवेल की तिकड़ी ने अर्धशतक भी जमाए थे फिर भी LSG के मार्कस स्टोयनिस और निकोलस पूरन के धमाकेदार अर्धशतकों ने गेम चेंज कर दिया और RCB को आखिरी गेंद पर हार झेलनी पड़ी| LSG ने यह मैच एक विकेट से जीता|