20 अप्रैल को लॉन्च होंगे Realme Q5 सीरीज के फोन, जानें संभावित स्पेसिफिकेशन

Realme Q5 series phone

Realme Q5 Series के स्मार्टफोन 20 अप्रैल को चीन में लॉन्च होंगे। रियलमी की इस सीरीज में तीन स्मार्टफोन- Realme Q5, Q5i और Q5 Pro आएंगे।

इस बीच कंपनी ने यूजर्स की एक्साइटमेंट में बढ़ाने के लिए इस सीरीज के Q5 Pro हैंडसेट के डिजाइन को एक पोस्ट करके शेयर किया है। कंपनी ने जो पोस्ट शेयर किया है उसमें फोन की ब्रैंड एंबेसडर यांग मी को देखा जा सकता है।

मी ने अपने हाथ में रियलमी Q5 प्रो के येलो कलर वेरिएंट को पकड़ा हुआ है। फोन के बैकपैनल पर चेकबोर्ड डिजाइन दिया गया है, जो इसके लुक को बेहद शानदार बना रहा है।

फीचर और स्पेसिफिकेशन

लीक रिपोर्ट के अनुसार फोन में कंपनी 6.62 इंच का फुल एचडी+ OLED डिस्प्ले दे सकती है।

यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा।

फोन में आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी देखने को मिल सकता है।

रियलमी का यह फोन 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है।

प्रोसेसर के तौर पर इसमें स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट मिलने की उम्मीद है।

फोटोग्राफी के लिए कंपनी फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन रियर कैमरे देने वाली है।

इसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया जा सकता है।

वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर सकती है। 

फोन में 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है। यह बैटरी 80 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है।

ओएस की बात करें तो फोन में कंपनी ऐंड्रॉयड 12 आउट-ऑफ-द बॉक्स पर बेस्ड Realme UI ऑफर कर सकती है।

Back to top button