
रियलमी की जीटी 2 सीरीज आज होगी लॉन्च, जानें संभावित स्पेसिफिकेशन्स

नई दिल्ली। रियलमी की शानदार स्मार्टफोन सीरीज रियलमी जीटी 2 सीरीज आज ग्लोबली लॉन्च होने वाली है। इस सीरीज के तहत रियलमी जीटी 2 और जीटी 2 प्रो के साथ जीटी 2 मास्टर एडिशन को उतारा जा सकता है।
इन तीनों डिवाइसेज की अनगिनत रिपोर्ट्स लीक हो चुकी हैं। इनकी मानें तो तीनों फोन्स में क्वालकॉम का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट दी जा सकती है।
इसके अलावा तीनों में एचडी एमोलेड डिस्प्ले, फिश आई लेंस और पावरफुल बैटरी मिलने की उम्मीद है।
संभावित स्पेसिफिकेशन्स
लीक रिपोर्ट्स की मानें तो रियलमी जीटी 2 सीरीज के तीनों डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट और डायमंड आइस कोर कूलिंग प्लस टेक्नोलॉजी दी जा सकती है।
रियलमी जीटी 2 में 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 5000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है, जो 65 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।
इसके अलावा फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, हेडफोन जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।
रियलमी जीटी 2 प्रो की बात करें तो इसमें 6.7 इंच का 2के डिस्प्ले दिया जा सकता है।
इसका रिजॉल्यूशन 1,440×3,216 पिक्सल होगा।
इसके साथ ही फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ हार्ट-रेट डिटेक्शन की सुविधा दी जाएगी।
यूजर्स फोन से हार्ट-रेट चेक कर सकेंगे।
डिवाइस में यूजर्स को 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल सकता है।
हालांकि, अभी तक इस फोन की बैटरी और मास्टर एडिशन को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है।
रियलमी जीटी 2 सीरीज को कई कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है।
इस सीरीज की कीमत प्रीमियम रेंज में रखी जाएगी।