Paris Olympic: क्वार्टरफाइनल में हारीं रितिका, फाइनल मैच रहा 1-1 से ड्रा

Paris Olympic: भारतीय पहलवान रितिका हुड्डा (Reetika Hooda) को पेरिस ओलंपिक महिला कुश्ती के 76 किग्रा वर्ग के क्वार्टर फाइनल में किर्गिस्तान की एइपेरी मेतेट के खिलाफ का सामना करना पड़ा। 

Paris Olympics 2024: रितिका क्वार्टर फाइनल में हार गई हैं। किर्गिस्तान की एइपेरी मेडेट ने उन्हें कड़े मुकाबले में हरा दिया। अपना पहला ओलंपिक खेल रही 21 साल की रितिका ने शीर्ष वरीयता प्राप्त पहलवान को कड़ी टक्कर दी और शुरुआती पीरियड में एक अंक की बढ़त बनाने में सफल रही। लेकिन आखिरी अंक मेडेट ने लिया था इसी कारण वह मुकाबला हार गईं। अब किर्गिस्तान की खिलाड़ी अगर फाइनल में पहुंचती हैं तो फिर रितिका को रेपचेज खेलने का मौका मिला। 

रेपचेज राउंड में पहुंचने की उम्मीद

नियमों के अनुसार मुकाबला बराबर रहने पर आखिरी अंक बनाने वाले खिलाड़ी को विजेता घोषित किया जाता है। किर्गिस्तान की पहलवान अगर फाइनल में पहुंचती है तो रितिका के पास रेपेचेज से कांस्य पदक हासिल करने का मौका होगा। इस भारवर्ग में ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली देश की पहली पहलवान रितिका ने इससे पहले तकनीकी श्रेष्ठता से जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी। इस ओलंपिक में कुश्ती के नियमों ने भारत के स्वर्ण पदक की उम्मीदों को काफी झटका दिया है।

आपको बता दे कि रितिका से पहले विनेश फोगाट भी पदक जीतने से चूक गई थीं। उनका वजन महज 100 ग्राम ज्यादा रह गया था और वह फाइनल नहीं खेल सकी थीं। उन्हें नियमों के आधार पर डिसक्वालिफाई कर दिया गया था।

Back to top button