
उत्तर प्रदेश : भाजपा नेता एवं समाजसेवी राजेश सिंह की बढती लोकप्रियता से क्षेत्रीय नेता परेशान
उत्तर प्रदेश: राजेश सिंह दयाल फाउंडेशन के चेयरमैन और भाजपा नेता एवं समाजसेवी राजेश सिंह द्वारा लगातार देवरिया और बलिया जिले के क्षेत्र में दो दिवसीय मुफ्त मेडिकल कैंप लगवाया जा रहा है जहां लखनऊ के चंदन हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा मरीजों को मुफ्त इलाज, मुफ्त जाँच और मुफ़्त दवाएं भी दी जा रही हैं,

जिससे वहां की जनता काफी खुश नज़र आ रही है. क्षेत्र इस नेता ने इतनी लोकप्रियता हासिल कर ली है कि वह अब क्षेत्र के अन्य नेताओं के लिए खतरा बन गया है। समाजसेवी राजेश सिंह लगातार अपने समाज सेवा में जुटे हुए है, और लोगों की मदद करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। यह नेता अपने लोगों के लिए मुफ्त स्वास्थ्य सेवा प्रदान करके क्षेत्र में क्रांति ला रहा है। सलेमपुर क्षेत्र के अधिकांश गरीब और पिछड़े लोग बेहतर स्वास्थ्य सेवा नहीं प्राप्त कर पाते हैं।
इस नेता के स्वास्थ्य कैंपों ने इन लोगों के जीवनको बदल कर रख दिया है। हर महीने हजारों लोग उसके स्वास्थ्य कैंपों का लाभ उठाते हैं, जहां उन्हें मुफ्त इलाज मिल रहा है।
बलिया के फेसबुकिया नेता भी इस नेता के काम से परेशान हैं। उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि यह नेता बिना किसी व्यक्तिगत मुनाफे के लोगों की मदद क्यों कर रहे हैं। सलेमपुर क्षेत्र के इस नेता की लोकप्रियता इतनी तेजी से बढ़ गई है कि अगर उसे सलेमपुर या बलिया से चुनाव लड़ा, तो कई बड़े धुरंधर भी फीके पड़ जाएंगे।
आज सिकंदरपुर कैंप के दौरान घटित हुई घटना से कुंठित होकर राजेश सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए फेसबुक पर एक पोस्ट किया है। उन्होंने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने कैंप के लिए विद्यालय प्रांगण की अनुमति देने के लिए विद्यालय प्रबंधन को धमकाया। इस प्रतिक्रिया पर राजेश सिंह बड़ी शालीनता से कुछ लाइन्स लिखा फेसबुक पर …..
मैं पत्थर पर लिखी इबारत हूँ,शीशे से कब तक तोड़ोगे ।
मिटने वाला मैं नाम नहीं,तुम मुझको कब तक रोकोगे ।।

राजेश सिंह ने कहा है कि यह कैंप केवल दयाल फाउंडेशन के प्रयास से नहीं बल्कि ईश्वर की कृपा और उन हज़ारों लोगों की दुआओं से अनवरत से चलता है, जिनकी सेवा हम लोग कैंप में करते हैं। उन्होंने सेवाकार्य को बाधित करने वालों को स्पष्ट रूप से चेतावनी दी कि यह सेवा कार्य नहीं रुकेगा। उन्होंने कहा कि वे क्षेत्र की जनता की सेवा का संकल्प लेकर निकले हैं और विद्यालय के कैंपस की अनुमति के बिना भी वे खुले मैदान में टेंट लगाकर सेवा करेंगे।
सिंह ने कहा है कि इस घटना ने उनके संकल्प को और प्रबल किया है, सिंह ने सभी क्षेत्रवासियों से वादा किया कि वे उनके राह में आने वाली हर प्रकार की बाधा से लड़कर भी उनकी सेवा में अपने आप को समर्पित रखेंगे।