Reliance Industries: वायकॉम18 में पैरामाउंट की 13.01% हिस्सेदारी खरीदेगी रिलायंस, 4300 Cr की डील

Business News: रिलायंस इंडस्ट्रीज लगातार नए-नए डील कर रही है। अब मुकेश अंबानी की कंपनी Viacom 18 मीडिया में पैरामाउंट ग्लोबल (Paramount Global) की 13% से ज्यादा हिस्सेदारी खरीदने वाली है।

image credit-social media platform

मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries), Viacom18 Media में पैरामाउंट ग्लोबल की पूरी 13.01% हिस्सेदारी खरीद रही है। कंपनी ने 14 मार्च को स्टॉक एक्सचेंजों को बताया कि 4,286 करोड़ रुपये (51.7 करोड़ डॉलर) में हिस्सेदारी खरीद के लिए एक बाइंडिंग एग्रीमेंट किया गया है। Viacom18 में पैरामाउंट ग्लोबल की हिस्सेदारी, दो सहायक कंपनियों के माध्यम से है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि बाइंडिंग एग्रीमेंट रिलायंस इंडस्ट्रीज और पैरामाउंट ग्लोबल की दो सब्सिडियरीज के बीच हुआ। पैरामाउंट ने अमेरिकी रेगुलेटरी फाइलिंग के जरिए जानकारी दी है कि डील फाइनल होने के बाद भी वह Viacom18 को अपने कंटेंट का लाइसेंस देना जारी रखेगी। पैरामाउंट पहले से ही Reliance Industries के JioCinema के माध्यम से अपनी कंटेंट की स्ट्रीमिंग करती है।

रिलायंस के पास बड़ा हिस्सा

Viacom18, TV18 Broadcast की सहायक कंपनी है। TV18 Broadcast के पास कंपनी में 57.48% हिस्सेदारी है। लेन-देन के बाद Viacom18 में TV18 Broadcast की हिस्सेदारी बढ़कर 70.49% हो जाएगी। Viacom18 के 40 टेलीविजन चैनल हैं, जिनमें कॉमेडी सेंट्रल, निकलोडियन और एमटीवी भी शामिल हैं। यह लेनदेन रिलायंस इंडस्ट्रीज और डिज्नी के बीच घोषित हुए जॉइंट वेंचर के पूरा होने और नियामकीय मंजूरियों के अधीन है।

फरवरी में Disney के साथ मर्जर का ऐलान

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 28 फरवरी को वॉल्ट डिज्नी के साथ एक जॉइंट वेंचर का ऐलान किया था। इसके तहत Viacom18 और वॉल्ट डिज्नी की इंडिया यूनिट स्टार इंडिया (Star India) को मिलाकर भारत का सबसे बड़ा टीवी और डिजिटल स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म बनाने की बात है। रिलायंस इंडस्ट्रीज और इसकी ग्रुप कंपनियों का नई बनने वाली एंटिटी में कंट्रोलिंग स्टेक होगा और कंपनी 11,500 करोड़ (1.4 अरब डॉलर) निवेश करेगी।

मर्जर से नई एंटिटी की वैल्यूएशन 70,352 करोड़ रुपये (8.5 अरब डॉलर) होगी। डील पूरी हो जाने के बाद देश के दो सबसे बड़े स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म- डिज्नी+हॉट स्टार (Disney+ Hotstar) और जियो सिनेमा (JioCinema) का मालिकाना हक एक हो जाएगा।

Back to top button