नए ग्राहक जोड़ने के मामले में एयरटेल को पीछे रिलायंस जियो ने, जानिए पूरा आंकड़ा
नई दिल्ली। दिग्गज टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने मोबाइल फोन यूजर्स को जोड़ने के मामले में एयरटेल को पीछे छोड़ दिया है। रिलायंस जियो ने इस साल फरवरी में एयरटेल से कहीं ज्यादा ग्राहक जोड़ें हैं।
इससे पहले, नए ग्राहक जोड़ने के मामले में एयरटेल लगातार 6 महीने रिलायंस जियो से आगे रही है। यह जानकारी टेलिकॉम रेगुलेटर ट्राई के डेटा में दी गई है।
रिलायंस जियो ने जोड़े 42.6 लाख ग्राहक
टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) के डेटा के मुताबिक, रिलायंस जियो ने फरवरी 2021 में 42.6 लाख वायरलेस सब्सक्राइबर्स हासिल किए। वहीं, एयरटेल ने 37.3 लाख नए सब्सक्राइबर्स को जोड़ा।
जबकि लगातार अपने ग्राहक खो रही वोडाफोन-आइडिया ने इस साल फरवरी में 6.5 लाख नए ग्राहकों को जोड़ा है। वोडाफोन ने 15 महीने बाद नए ग्राहक जोड़ने में सफलता पाई है।
मार्च तिमाही तक जियो के पास 42.62 करोड़ सब्सक्राइबर्स
रिलायंस जियो ने हाल में कहा है कि उसने 42.62 करोड़ सब्सक्राइबर्स के साथ जनवरी-मार्च तिमाही खत्म की है। वहीं, दिसंबर आखिर में एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के सब्सक्राइबर्स की संख्या करीब 30.8 करोड़ और 26.98 करोड़ थी।
दोनों ही टेलिकॉम कंपनियों ने अभी मार्च तिमाही के अपने आंकड़े घोषित नहीं किए हैं। एक्सिस कैपिटल का मानना है कि एयरटेल ने जनवरी-मार्च तिमाही में 1.4 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों को जोड़ा होगा। वहीं, वोडाफोन-आइडिया के पाले से करीब 18 लाख ग्राहक बाहर गए होंगे।
कस्टमर मार्केट शेयर में भी बढ़ोतरी
टेलिकॉम रेगुलेटर ट्राई के डेटा से पता लगता है कि रिलायंस जियो और एयरटेल का कस्टमर मार्केट शेयर भी बढ़ा है। जियो का कस्टमर मार्केट शेयर 35.43 से बढ़कर 35.54 फीसदी हो गया है। वहीं, एयरटेल का कस्टमर मार्केट शेयर 29.72 फीसदी से बढ़कर 29.83 फीसदी पहुंच गया है।