Putrada Ekadashi: जनवरी माह का पहला एकादशी व्रत? जानें डेट और महत्व

Putrada Ekadashi 2025: पुत्रदा एकादशी का व्रत पारिवारिक खुशियों और संतान प्राप्ति के लिए रखा जाता है। साल 2025 में पुत्रदा एकादशी कब है, आइए जानते हैं।

Putrada Ekadashi 2025 Date January: हिंदू धर्म में एकादशी व्रत भगवान विष्णु को समर्पित है। हर वर्ष 24 एकादशी व्रत पड़ते हैं, यानी हर महीने दो एकादशी व्रत आते हैं। हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, एकादशी के दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करने से जीवन में सुख-शांति व समृद्धि आती है। जनवरी महीने की पहली एकादशी को पौष पुत्रदा एकादशी का संयोग बन रहा है। जानें जनवरी माह की पहली एकादशी कब है, इसका महत्व, पूजन व व्रत पारण मुहूर्त:

पुत्रदा एकादशी तिथि 2025

साल 2025 की पहली एकादशी का व्रत जनवरी के दूसरे सप्ताह में रखा जाएगा। एकादशी तिथि 9 जनवरी से शुरू होकर 10 जनवरी तक व्याप्त रहेगी। 

  • एकादशी तिथि आरंभ- 9 जनवरी 2025 दोपहर 12 बजकर 23 मिनट से 
  • एकादशी तिथि समाप्ति- 10 जनवरी सुबह 10 बजकर 20 मिनट तक 
  • उदयातिथि की मान्यता के अनुसार, एकादशी का व्रत  10 जनवरी 2025 को रखा जाएगा

पौष पुत्रदा एकादशी व्रत का महत्व

जनवरी माह की पहली एकादशी को पौष पुत्रदा एकादशी व्रत रखा जाएगा। हिंदू कैलेंडर के अनुसार, पुत्रदा एकादशी व्रत साल में दो बार रखा जाता है। हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, पुत्रदा एकादशी के दिन भगवान विष्णु व माता लक्ष्मी की पूजा करने से जातक को संतान सुख प्राप्त होता है। इसके साथ ही संतान को लंबी आयु प्राप्त होती है। पौष पुत्रदा एकादशी को वैकुंठ एकादशी भी कहते हैं। कहा जाता है कि इस व्रत के पुण्य प्रभाव से व्यक्ति सभी सुखों को भोगकर अंत में मोक्ष को जाता है।

पौष पुत्रदा एकादशी व्रत का पारण 11 जनवरी 2025 को किया जाएगा। व्रत पारण का शुभ मुहूर्त सुबह 07 बजकर 15 मिनट से सुबह 08 बजकर 21 मिनट तक रहेगा। पारण के दिन द्वादशी तिथि समाप्त होने का समय सुबह 08 बजकर 21 मिनट है।

डिसक्लेमर-इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

Back to top button