IPL 2024: भारत से बाहर होगा आईपीएल 2024 का आयोजन? BCCI का चौकाने वाला फैसला..
IPL 2024 Schedule: भारत में लोकसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है। 7 फेजों में होने वाले आम चुनावों की शुरुआत 19 अप्रैल से होगी। चुनाव को देखते हुए बीसीसीआई ने आईपीएल 2024 के पहले 21 मैचों का शेड्यूल जारी किया है। इस बीच BCCI आईपीएल 2024 के दूसरे फेज को भारत से बाहर शिफ्ट कर सकता है.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) लोकसभा चुनाव को देखते हुए आईपीएल 2024 के दूसरे चरण का आयोजन भारत से बाहर करने पर विचार कर रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई के अधिकारी यूएई में हैं और आईपीएल का दूसरा चरण गल्फ देश में कराने की संभावना तलाश रहे हैं। यह फैसला इसलिए लिया जा रहा है क्योंकि लोकसभा चुनाव की तारीख आईपीएल के दूसरे चरण से टकरा सकती हैं। लोकसभा चुनाव की घोषणा आज दोपहर में होनी है। चुनाव घोषित होने के बाद ही बीसीसीआई आईपीएल का अगला चरण देश के बाहर कराने पर कोई अंतिम निर्णय ले सकता है।
बाहर शिफ्ट हो सकता है दूसरा फेज –
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ आईपीएल टीमों ने अपने खिलाड़ियों से पासपोर्ट जमा करने को कहा है। इससे आयोजन स्थल को भारत से बाहर शिफ्ट करने की अटकलें भी तेज हो गई हैं। 2014 आईपीएल का पहला फेज भी आम चुनावों के कारण यूएई में आयोजित किया गया था। बता दें कि बीसीसीआई ने आईपीएल के पहले फेज के शेड्यूल की घोषणा कर दी है, जिसमें 21 मैच शामिल हैं।
बीसीसीआई ने पूरा कार्यक्रम घोषित नहीं किया था
लोकसभा चुनाव की घोषणा नहीं होने के कारण बीसीसीआई ने आईपीएल 2024 का पूरा कार्यक्रम घोषित नहीं किया था। बोर्ड ने इस लोकप्रिय टूर्नामेंट के 17वें सीजन के पहले चरण का कार्यक्रम घोषित किया था जिसमें 21 मैच शामिल थे। आईपीएल का ओपनिंग मैच 22 मार्च को डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) और रायल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के बीच होने वाले मैच से शुरू होगा, जबकि पहले फेज का अंतिम मुकाबला सात अप्रैल को लखनऊ सुपरजाएंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा।
पिछली बार आईपीएल यूएई में 2020 और 2021 में कोरोना वायरस के कारण आयोजित किया गया था। तब मुकाबले तीन वेन्यू- दुबई, अबू धाबी और शारजाह में खेले गए थे।
बीसीसीआई ने अभी शुरुआती 21 मुकाबलों का ही शेड्यूल जारी किया है। ऐसे में दूसरा हाफ कहां होगा, ये सवाल है। अब इस पर खबर आई है कि बीसीसीआई लोकसभा चुनाव को देखते हुए यूएई में आईपीएल 2024 का दूसरा हाफ करा सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई के कुछ अधिकारी इस समय यूएई में हैं और इस बारे में प्लानिंग हो रही है कि आईपीएल के बाकी बचे मुकाबले भारत से बाहर कराए जाएं।