लखनवी जायका रेस्टोरेंट का भव्य शुभारम्भ वाराणसी में
वाराणसी में गिलट बाज़ार में लखनवी जायका रेस्टोरेंट का भव्य शुभारम्भ माननीय श्री संजय सिंह (भाजपा के जिला उपाध्यक्ष) द्वारा संपन्न हुआ | इस मौके पर रेस्टोरेंट के मालिक इशान राय ने कहा कि माता पिता के आशीर्वाद से एक नए वेंचर कि शुरुवात करते हुए अति प्रसंता का अनुभव हो रहा है | इशान राय ने बताया कि वाराणसी के लोगो को अब यहाँ लखनवी स्वाद का अनुभव प्राप्त होगा | उन्होंने कहा कि उनकी प्राथिमिकता लोगो को अच्छा स्वाद देने की रहेगी और क्वालिटी से कोई समझौता नहीं करेगे |
इस मौके पर भारी भीड़ इक्कठा थी और लोगो ने लखनवी जायका का स्वाद चखा और तारीफ भी किया | इस मौके पर रेस्टोरेंट के मालिक इशान राय के माता कविता सिंह, पिता श्री राजेश सिंह ,भाई अभिषेक एवं पत्नी आकांक्षा और अन्य लोगो की गरिमामय उपस्थिति थी |