RCB vs CSK : विराट vs धोनी का आज अंतिम मैच? कोहली के पास रिकॉर्ड बनाने का मौका

RCB vs CSK – आईपीएल 2025 का 52वां मैच आज बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वर्सेस चेन्नई सुपर किंग्स खेला जाना है। बेंगलुरु वर्सेस चेन्नई मैच साढ़े सात बजे शुरू होगा।

RCB vs CSK –आईपीएल 2025 का 52वां मैच आज 3 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को चेन्नई सुपर किंग्स (RCB vs CSK) के बीच खेला जाएगा. आरसीबी की कमान रजत पाटीदार के हाथों में होगी तो वहीं, धोनी सीएसके की कमान संभालेंगे. विराट कोहली बनाम धोनी का यह अंतिम मैच हो सकता है. हालांकि, यह पूरी तरह से एमएस धोनी पर निर्भर करेगा. क्योंकि उनका फैसला ही यह तय करेगा कि दोनों फिर आमने सामने होंगे या नहीं.विराट कोहली इस मैच में 60 से अधिक रन बना लेते हैं, तो वे इस सीज़न में 500 रन पूरे करने वाले दूसरे बल्लेबाज़ बन जाएंगे।

पॉइटन्स टेबल का हाल

आरसीबी की टीम आईपीएल 2025 की अंक तालिका में 10 मैचों में 14 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है. दूसरी ओर, सुपर किंग्स इस सीजन में अब तक खेले गए 10 मैचों में सिर्फ दो जीत के साथ प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है.

RCB बनाम CSK हेड टू हेड

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स की भिड़ंत IPL के इतिहास में 34 बार हुई है जिसमें 21 मैच जीतकर सीएसके ने अपना दबदबा बनाया हुआ है। 2022 से आरसीबी ने कड़ी टक्कर दी है। दोनों टीमों ने इस दौरान 6 में से 3-3 मैच जीते हैं। आज भी एक कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है।

आखिरी बार दिखेगी विराट vs धोनी की जोड़ी?

धोनी की टीम इस साल खराब प्रदर्शन के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. धोनी के खराब प्रदर्शन के कारण उनपर संन्यास का काफी दबाव है. कई पूर्व क्रिकेटर्स भी उन्हें संन्यास की सलाह दे चुके हैं. अगर धोनी आईपीएल 2025 के आखिरी मैच में संन्यास का ऐलान कर देते हैं तो शायद विराट कोहली और एमएस धोनी एक दूसरे के खिलाफ कभी खेलते नहीं दिखेंगे

आरसीबी की संभावित प्लेइंग XI: फिल साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा

चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग XI: शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, सैम करन, रवींद्र जड़ेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, दीपक हुडा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), मथीशा पथिराना, नूर अहमद, खलील अहमद, अंशुल कंबोज

GT vs SRH: शुभमन गिल की क्यों हुई अंपायर से बहस? BCCI लगा सकती है जुर्माना

 

Back to top button