
टीम इंडिया में कौन होगा स्थाई विकेटकीपर बल्लेबाज? इन दो खिलाडियों के बीच है कड़ी टक्कर

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बनाने को लेकर हमेशा से तगड़ा कॉम्पिटिशन रहा है लेकिन इन दिनों विकेटकीपर बल्लेबाज की जगह को लेकर दो खिलाडियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल चल रही है। ये खिलाड़ी हैं ऋषभ पंत और केएल राहुल।
ऋषभ पंत ने टेस्ट में शानदार प्रदर्शन की बदौलत वनडे और टी20 टीम में वापसी की है, जिससे केएल राहुल पर अब बेहतर प्रदर्शन करने का दबाव बढ़ रहा है।
राहुल ने चुप्पी तोड़ी
ऋषभ पंत के साथ कॉम्पिटिशन को लेकर अब केएल राहुल ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। केएल राहुल ने कहा, ‘जब आप इस भारतीय टीम का हिस्सा होते हैं, तो आप हमेशा जानते हैं कि कॉम्पिटिशन तगड़ा होने वाला है। आप कभी भी पीछे नहीं रह सकते और न ही अपनी जगह को लेकर निश्चिन्त हो सकते हो।’
कॉम्पिटिशन टॉप लेवल का
केएल राहुल ने कहा, ‘यह अच्छी बात है, हमारी टीम में कॉम्पिटिशन टॉप लेवल का है। इस टीम में एक से बढ़कर एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं। आप हमेशा अपने आप को बेहतर प्रदर्शन के लिए पुश करते हो और हर बीतते दिन के साथ बेहतर होने की कोशिश करते हो।’
राहुल ने वनडे में शानदार शुरुआत की
टी20 सीरीज में खराब प्रदर्शन से उबरने के बाद केएल राहुल ने वनडे सीरीज में शानदार शुरुआत की है। इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में केएल राहुल ने पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 43 गेंदों में 62 रनों की पारी खेली। राहुल की इस पारी में 4 चौके और इतने ही छक्के शामिल रहे।
राहुल ने कहा, ‘वनडे में पांचवे नंबर पर बैटिंग के दौरान मुझे क्रीज पर थोड़ा अधिक समय बिताने का मौका मिला। मैंने कुछ अच्छे शॉट खेले और फुटवर्क बेहतर हुआ।’ केएल राहुल ने कहा, ‘अब मैं और अधिक आत्मविश्वास महसूस करने लगा।’