
बीच मैदान में कुलदीप से भिड़े ऋषभ पंत, विकेट के पीछे से निकाली…
Rishabh Pant: भारत के युवा विककेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की चर्चा तब होती है जब वह मैदान पर विकेटकीपिंग करते हुए मस्ती करते हैं। ऐसे ही दलीप ट्रॉफी में फिर उनकी मस्ती सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें वह कुलदीप यादव को परेशान कर रहे हैं।
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अपनी तूफानी बल्लेबाजी के साथ ही अपनी शानदार विकेटीपिंग के लिए भी लिए मशहूर हैं। इसके अलावा पंत मैदान पर भी जमकर मस्ती करते हैं। दलीप ट्रॉफी में पंत का एक मस्ती वाला विडिओ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह कुलदीप यादव को परेशान कर रहे हैं। आपको बता दे कि दलीप ट्रॉफी में तीसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है। स्टंप्स के समय तक इंडिया बी ने दूसरी पारी में 33.1 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 150 रन जुटाए। इंडिया बी ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में इंडिया बी के खिलाफ 240 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। जिसमे ऋषभ पंत ने 47 गेंदों में 9 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 61 रन की पारी खेली।
कुलदीप को किया परेशान
पंत मस्ती खोर इंसान हैं। टीम इंडिया के खिलाड़ी इस बात को कबूल कर चुके हैं कि पंत जब मैदान पर रहते हैं तो कुछ न कुछ हरकतें करते रहते हैं। दलीप ट्रॉफी के मैच में भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया। इस मैच में कुलदीप यादव जब 56वें ओवर में बल्लेबाजी करने आए तो पंत उन्हें परेशान करने लगे।
Rishabh Pant doing fun with Kuldeep Yadav. 😂❤️
— PantMP4. (@indianspirit070) September 7, 2024
DC bloods 🩵 pic.twitter.com/D7CDSH2Rdq
विडिओ सोशल मीडिया पर वायरल
ऋषभ पंत बल्लेबाजी तो तूफानी है ही उनकी विकेटकीपिंग भी शानदार है। इसके अलावा पंत जब मैदान पर रहते हैं तो अपनी हरकतों के कारण चर्चा में रहते हैं। दलीप ट्रॉफी में फिर पंत का चुटीला अंदाज देखने को मिला है जहां वह कुलदीप यादव को बीच मैदान पर परेशान करते हैं तो विकेट के पीछे से अजीब आवाजें निकालते हैं।
Spin bowling 🤝🏻 Rishabh Pant Entertainment behind the stumps. 😂❤️ pic.twitter.com/Yvinmj6lKL
— PantMP4. (@indianspirit070) September 7, 2024
दलीप ट्रॉफी में तीसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है। इंडिया बी ने 240 रनों की बढ़त बना ली है। स्टंप्स के समय इंडिया बी का स्कोर दूसरी पारी में 150/6 था। ऋषभ पंत ने 47 गेंदों में 61 रन की पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 3 सिक्स शामिल हैं। उन्हें तनुश ने 25वें ओवर में पवेलियन की राह दिखाई।