
Rituraj Singh: नहीं रहे ‘अनुपमा’ फेम ऋतुराज सिंह, 59 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
Television News: टीवी एक्टर और होस्ट ऋतुराज सिंह का निधन हो गया है। उनकी मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है। वहीं रितु राज सिंह के निधन की खबर से टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।

टीवी के जाने माने अभिनेता ऋतुराज सिंह अब इस दुनिया में नहीं है। कार्डियक अरेस्ट के कारण उनका निधन हो गया। 90 के दौर में वो कई टीवी सीरियल्स में नज़र आए। अभिनेता ने अपनी बात, दीया और बाती हम, ज्योति, हिटलर दीदी, वॉरियर हाई, शपथ, आहट और अदालत जैसे टीवी शोज में अलग अलग किरदार निभाए। कार्डियक अरेस्ट के कारण उनका निधन हो गया। 90 के दौर में वो कई टीवी सीरियल्स में नज़र आए। अभिनेता के यू अचानक चले जाने से उनके फैंस काफी निराश हैं।
ऋतुराज सिंह का निधन–
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, ऋतुराज पैंक्रियाटिक संबंधी किसी बीमारी से पीड़ित थे। हाल ही में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दिवंगत अभिनेता के अच्छे दोस्त अमित बहल ने उनके निधन की खबर की पुष्टि की। अमित ने बताया कि, “हां उनका निधन कार्डियक अरेस्ट के कारण हुआ।” अमित ने बताया कि कुछ समय पहले ही ऋतुराज को पेनक्रियाज के इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया थाऔर जिसके बाद वो घर लौट आए थे, लेकिन उन्हें हृदय संबंधी कुछ जटिलताएं हुईं और उनका निधन हो गया।
कई सीरियल्स में निभाए अहम किरदार–
90 के दशक में जी टीवी पर आने वाले रिएलिटी गेम शो ‘तोल मोल के बोल’ को होस्ट कर अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले ऋतुराजt सिंह ने टीवी पर कई सीरियल्स, ढेरों फ़िल्मों और ओटीटी शोज में काम किया था।1993 में जी टीवी पर प्रसारित हुआ उनका टीवी शो ‘बनेगी अपनी बात’ भी काफी लोकप्रिय हुआ था। उन्होंने ‘हिटलर दीदी’, ‘ज्योति’, ‘शपथ’, ‘अदालत’, ‘आहट’, ‘दीया और बाती’, वॉरियर हाई’, ‘लाडो 2’ जैसे सीरियल्स में भी अहम भूमिकाएं निभाईं थीं।
इंडियन पुलिस फोर्स में आए थे नजर–
दिग्गज अभिनेता ऋतुराज सिंह ने हालिया रिलीज वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स में भी अपनी दमदार भूमिका से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था। सिद्धार्थ मल्होत्रा, विवेक ओबेरॉय और शिल्पा शेट्टी वाली इस सीरीज में एक्टर ने आतंकवादी का रोल अदा किया था।
अनुपमा में लोगों का जीता दिल
एक्टर की अचानक आई मौत की खबर से इंडस्ट्री में गम के बादल छा गए हैं। दिग्गज एक्टर ऋतुराज सिंह छोटे पर्दे के फेमस शो अनुपमा में अपने किरदार से लोगों का दिल जीत रहे थे। वहीं अभिनेता ने रिश्ता क्या कहलाता है में भी अपनी एक्टिंग का परिचय दिया था। बता दें कि एक्टर ने ‘अनुपमा’ में दे एक रेस्टोरेंट के सख्त मालिक का किरदार निभाया था। एक्टर की अदाकारी ने लोगों को उनका कायल कर दिया।