RJ Simran Deth: सुसाइड नहीं, मर्डर है? RJ सिमरन के फैंस लिख रहे ये बाते…
RJ Simran: मशहूर रेडियो जॉकी सिमरन अपने इंस्टाग्राम पर आखिरी पोस्ट में बेफिक्र होकर समुद्र किनारे नाचती दिख रही हैं। इस तरह जिंदगी का आनंद लेती हुई लड़की ने महज 13 दिन बाद अपनी जिंदगी खत्म कर ली।
RJ Simran Video Viral: आरजे और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर सिमरन सिंह की मौत की खबर ने सभी को हैरान कर दिया है। सिमरन सिंह एक पॉपुलर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर थीं और इंस्टाग्राम पर अपनी वीडियोज के जरिए, लोगों को एंटरटेन करती थीं। वह अपनी फनी पंजाबी वीडियोज के लिए काफी फेमस थीं। सिमरन सिंह ने कथित तौर पर आत्महत्या की है। वहीं उनके कई फैन इसे सुसाइड नहीं मर्डर का नाम दे रहे हैं। फिलहाल उनके जाने से उनके परिवार और चाहने वालों को काफी धक्का लगा है। परिजनों का कहना था कि पिछले कुछ समय से वह किसी बात को लेकर परेशान थी।
दूसरों को इतना हंसाने वाली चुलबुली सी लड़की
सिमरन सिंह, जम्मू के नानक नगर की रहने वाली थीं। उनकी गिनती पॉपुलर युवा इंफ्लुएंसर्स में होती थीं। कई सेलिब्रिटीज भी उनकी वॉइस पर वीडियोज बना चुके थे। खबरों की मानें तो वह अपने एक दोस्त के साथ रह रही थीं और घटना के बाद पुलिस ने शव को परिवार वालों को सौंप दिया है। अभी इस मामले मे जांच जारी है।
हालांकि, सिमरन के फैंस इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि दूसरों को इतना हंसाने वाली चुलबुली सी लड़की ऐसा कोई कदम उठा सकती है। सिमरन की मौत की खबर आते ही बड़ी संख्या में उनके फॉलोअर्स और फैंस उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर पहुंचे। आरजे सिमरन ने 13 दिसंबर को इंस्टाग्राम पर आखिरी पोस्ट की थी। जिसमें किसी बीच पर उन्मुक्त होकर नाच रही हैं। समुद्र किनारे इस तरह जिंदगी का आनंद लेती हुई लड़की ने महज 13 दिन बाद अपनी जिंदगी खत्म कर ली। फैंस इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहे
हत्या या आत्महत्या?
गुरुग्राम पुलिस सिमरन सिंह की मौत की वजह पता लगा रही है। पुलिस शुरुआती जांच में इसे एक आत्महत्या का मामला मान रही है। पुलिस सिमरन के दोस्तों से पूछताछ करने जा रही है। सिमरन के फोन की भी जांच की जा रही है। सिमरन सिंह दोस्तों के साथ सेक्टर-47 में किराए के फ्लैट में रहती थी। वह फिलहाल मॉडलिंग कर रही थी और इंस्टाग्राम पर काफी वीडियो बनाती थी।
आरजे सिमरन के कई फॉलोअर्स ने आशंका जताई है कि उन्होंने सुसाइड नहीं किया होगा, उनकी हत्या हुई होगी। सुमित नाम के एक यूजर ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि ‘मुझे भी लगता है आत्महत्या नहीं की होगी। मर्डर ही है। खुदकुशी के पीछे वजह होती है। इतनी स्ट्रांग खूबसूरत कॉन्फिडेंट यंग और कामयाब लड़की अचानक बिना कुछ कहे.. बिना कुछ बताएं, बिना नोट छोड़े, बिना वीडियो बनाएं सुसाइड कैसे कर सकती है?