सुलतानपुर में दिनदहाड़े डकैती, सर्राफ की दुकान से कराेड़ों जेवरात की लूट
UP News: यूपी के सुलतानपुर में दिन दहाड़े सर्राफा कारोबारी की दुकान पर लूट की खबर सामने आई। बाइक से आए पांच बदमाश सोने-चांदी से भरी अटैची लेकर फरार हो गए। सीसीटीवी फुटेज में पूरी घटना कैद है।
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर नगर कोतवाली के मेजरगंज में बदमाशों ने एक बड़ी लूट को अंजाम दिया है। यूपी के सुल्तानपुर में दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप में डकैती डाली गई। बड़े सर्राफा कारोबारी भरत सोनी की दुकान में घुसकर 5 बदमाशों ने 25 करोड़ के सोने-चांदी के जेवरात और कैश लूट लिया। बुधवार दोपहर 12 बजे 5 बदमाश शॉप में घुसे। अंदर पहुंचते ही हथियार निकालकर दुकान मालिक और कस्टमर पर तान दिए। बदमाशों के खौफ से शॉप मालिक बेहोश हो गए। इसी बीच बदमाश 2 बैग में शॉप की पूरी ज्वसुल्तानपुर के चौक इलाके में दिनदहाड़े हथियारबंद बदमाशों ने सराफा की दुकान पर धावा बोल दिया और लाखों का सामान लेकर फरार हो गए।
सीसीटीवी फुटेज भी वायरल
चौक ठठेरीबाजार में हुई सनसनीखेज वारदात की सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। फुटेज में एक के बाद एक करके पांच बदमाश दुकान में दाखिल होते हैं। असलहे के जोर पर सराफा व्यापारी व उनके पुत्र को एक ही स्थान पर बंधक बना लेते हैं। सभी बदमाश बहुत आसानी से तिजोरी व काउंटर में रखे जेवरात लेकर फरार हो जाते हैं।
सुल्तनापुर:
— Amrit Vichar (@AmritVichar) August 28, 2024
असलहों से लैश बदमाशों ने सराफा ज्वेलरी शाप पर बोला धावा, लाखों का लुटे
चौक इलाके में दिनदहाड़े हथियारबंद बदमाशों ने सराफा की दुकान पर धावा बोल दिया और लाखों का सामान लेकर फरार हो गए
मौके पर पहुचे एसपी ने लगाई 6 टीमें, व्यापारियों में गुस्सा pic.twitter.com/JmCYjm5Ley
लाखों की लूट से दुकान मालिक भरत सोनी सदमे में हैं। उधर जैसे ही सर्राफा व्यापारी के यहां लूट की खबर हुई सर्राफा व्यापारी अपनी अपनी दुकान छोड़कर घटना स्थल पर पहुंच गए। यहां काफी भीड़ जमा हो गई। सूचना पर सीओ सिटी शिवम मिश्रा, एएसपी अरुण चंद्र, एसपी सोमेन वर्मा व नगर कोतवाल एके द्विवेदी मौके पर पहुंचे। सोना कारोबारी के स्टॉफ से पूछताछ चल रही है। एसपी ने क्राइम ब्राँच समेत 6 टीम को फिलहाल वर्क आउट में लगाया है।