
राजधानी में Robots करेंगे सड़कों की सफाई…तंग गलियों में भी होगा गन्दगी का खात्मा
Lucknow News: लखनऊ नगर निगम अब सफाई व्यवस्था को एक नए आयाम पर ले जाने की तैयारी कर रहा है। राजधानी की हवा शुद्ध रखने और रोड को क्लीन रखने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। सफाई व्यवस्था में सुधार लाने और तंग गलियों में सफाई के काम को आसान बनाने के लिए नगर निगम जल्द ही 10 रोबोट की खरीद करेगा।
ये रोबोट छोटे आकार और आधुनिक तकनीक से लैस होंगे, जो न केवल कचरा उठाने में सहूलियत देंगे बल्कि धूल-मिट्टी के फैलाव को भी रोकेंगे।इसके मदद से छोटे इलाके और गलियों में बेहतर सफाई हो सकेगी। साथ ही नाले की सफाई भी हो सकती है। नगर निगम ने इसको लेकर तैयारियों पूरी की ली है।
प्रारंभिक योजना और आवंटन
22 अक्टूबर को हुई नगर निगम की बैठक में 20 रोबोट खरीदने पर चर्चा हुई थी, लेकिन वर्तमान में 10 रोबोट की खरीद को स्वीकृति दी गई। ये रोबोट सभी आठ जोनों में आवंटित किए जाएंगे और दो को आपात स्थिति के लिए रिजर्व में रखा जाएगा। आवश्यकता पड़ने पर और भी रोबोट खरीदे जा सकते हैं।
सभी जोन को मिलेगी सुविधा
सभी आठों जोन को इसका फायदा मिलेगा। अभी तक रोबोट की संख्या पर्याप्त न होने की वजह से सभी वार्डों को इसका फायदा नहीं मिल पाता था। अगर कहीं एक रोबोट मशीन जाती थी तो तुरंत उसे दूसरी जगह पहुंचना पड़ता था। ऐसे में व्यवस्था डिरेल हो जाती थी। कई पार्षदों की ओर से इस दिशा में मांग की गई थी कि रोबोट मशीन की संख्या में बढ़ोत्तरी की जाए। हाल में आयोजित कार्यकारिणी की बैठक में भी यह मुद्दा प्रमुखता से उठा था।
रोबोट की विशेषताएं और उपयोग
छोटा आकार: इन रोबोटों का आकार छोटा होने के कारण वे तंग गलियों, खाली प्लॉट्स और संकरे रास्तों में आसानी से पहुंच सकते हैं।
स्वच्छता में सुविधा: रोबोट कचरा उठाने के दौरान धूल का न्यूनतम प्रसार करते हैं, जिससे आसपास रहने वालों को असुविधा नहीं होती।
नाले की सफाई: ये रोबोट नालों की सफाई में भी उपयोगी होंगे, जिससे पारंपरिक सफाई उपकरणों की कमी दूर होगी।
फायदे और चुनौतियां
रोबोटिक सफाई से सफाई कर्मचारियों की कार्य क्षमता बढ़ेगी और तंग गलियों में सफाई का कार्य तेजी से और बिना बाधा के होगा। हालांकि, इन रोबोटों के संचालन और रखरखाव के लिए प्रशिक्षित कर्मचारियों की आवश्यकता होगी। लखनऊ की इस नई पहल से सफाई व्यवस्था में एक नई क्रांति का आगाज होगा, जो नागरिकों के लिए जीवन स्तर सुधारने का मार्ग प्रशस्त करेगा।
यह भी पढ़ें…