सोने की कीमत में रॉकेट की रफ़्तार… चांदी के भी बढ़े भाव, जानें सर्राफा बाजार का लेटेस्ट अपडेट

सोने की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। पिछले दिनों गिर रहे गोल्ड के भाव में अब अचानक तेजी देखी जा रही है। आज भी सोने ओर चांदी की कीमतों में उछाल देखा जा रहा है। सोने की कीमतें अब रेकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई हैं।

Gold-Silver Price: सर्राफा बाजार में सोने का दाम कम होने का नाम नहीं ले रहा है. अलबत्ता आज तो सोने की बढ़ी कीमतों ने सारे पिछले रिकॉर्ड भी तोड़ डाले हैं. हालांकि, पिछले साल की तुलना में इस साल सर्राफा बाजार में अच्छी खासी तेजी शुरूआत से ही देखी जा रही थी, लेकिन आज पटना की सर्राफा बाजार में सोना 70,500 रुपए प्रति 10 ग्राम के जादुई आंकड़े पर पहुंच गया है. इसी के साथ सोने की कीमत ने नया रिकॉर्ड भी कायम कर लिया है. जान लेंकि होली के त्योहार के दौरान सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमत स्थिर हो गई थी. जबकि, बाजार खुलते ही फिर से सोने-चांदी की कीमतों ने रफ्तार पकड़ना शुरू कर दिया है.

सोने-चांदी की बढ़ी कीमत पर पाटलिपुत्र सर्राफा संघ के उपाध्यक्ष अजय कुमार ने मीडिया रिपोर्ट में बताया कि पिछले काफी दिनों से सोने और चांदी की कीमत में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. उन्होंने बताया कि सोने के रेट में आगे जल्द ही कमी देखने को मिल सकती है.

सोना हो गया महंगा
पटना सर्राफा बाजार में शनिवार (30 मार्च) को 22 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 63,500 रुपए पर पहुंच गया है. वहीं, 24 कैरेट सोने का भाव आज प्रति 10 ग्राम 70,800 है. जबकि, इससे पहले तक 24 कैरेट सोने का भाव 69,500 रुपए प्रति 10 ग्राम चल रहा था. वहीं, 22 कैरेट सोने का भाव 62,300 रुपए प्रति 10 ग्राम के हिसाब से चल रहा था. वहीं, आज 18 कैरेट सोने का भाव 54,500 रुपए प्रति 10 ग्राम चल रहा है.

वहीं, आज भी चांदी 74,000 रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से बिक रही है. जबकि इससे पहले तक चांदी की कीमत 73,000 रुपए प्रति किलोग्राम थी.

वहीं, दूसरी ओर आप आज सोना बेचने या फिर उसे एक्सचेंज करना चाह रहे हैं, तो जान लें कि आज पटना सर्राफा बाजार में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने का एक्सचेंज रेट 62,000 रुपए चल रहा है और 18 कैरेट सोने का एक्सचेंज रेट 53,000 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जबकि चांदी बेचने का रेट आज 71,000 रुपए प्रति किलोग्राम है.

Back to top button