Asian Games: गोल्ड के साथ रोहन बोपन्ना ने किया सफर का अंत, ऋतुजा के साथ दिलाई भारत को जीत
एशियन गेम्स में भारत के शानदार प्रदर्शन के बीच अब टेनिस में भी भारत की झोली में गोल्ड मेडल आया है. भारत के रोहन बोपन्ना और ऋतुजा भोसले की जोड़ी ने शनिवार को मिक्स्ड डबल्स में चीनी ताईपे की जोड़ी को फाइनल में हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है.
भारत की इस जोड़ी ने फाइनल में एन शुओ लियांग और सुंग हाओ हुआंग की जोड़ो की मात ये पदक अपने नाम किया. भारतीय जोड़ी ने ये मैच 2-6, 6-3, (10 – 4) से जीता. चीनी ताइपे की जोड़ी ने भारतीय जोड़ी को जमकर टक्कर दी और लेकिन टाई ब्रेकर में भारत ने जीत हासिल की.
रोहन बोपन्ना का ये संभवतः आखिरी एशियन गेम्स है और ऐसे में उन्होंने इन खेलों का अंत गोल्ड मेडल के साथ किया है. बोपन्ना ने हाल ही में अपना आखिरी डेविस कप भी खेला था और तभी से ये कयास लगाए जाने लगे हैं कि वह जल्द ही संन्यास ले सकते हैं
भारतीय जोड़ी की शानदार वापसी
भारतीय जोड़ी को पहले सेट में हार का सामना करना पड़ा था. बोपन्ना और ऋतुजा की जोड़ी पहले सेट में पूरी तरह से फेल रही और चीनी ताइपे की जोड़ी ने आसानी से पहला सेट 6-2 से अपने नाम किया. लेकिन बोपन्ना ने अपने अनुभव का इस्तेमाल किया और फिर वापसी की. दूसरा सेट भारतीय जोड़ी ने 6-3 से अपने नाम किया. तीसरा सेट भी शानदार रहा और दोनों टीमों ने बेहतरीन टेनिस खेली. ये सेट इतना कड़ा थी कि फैसला टाई ब्रेकर में हुआ जहां भारतीय जोड़ी ने बाजी मारी ली और भारत की झोली में मेडल डाला.बोपन्ना ने जहां अपने अनुभव का फायदा उठाया तो वहीं ऋतुजा ने भी समय-समय पर अपने खेल को बेहतर करते हुए टीम की जीत में अहम योगदान दिया.