रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की शतकीय पारी ने रचा इतिहास

रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शतक लगाकर इतिहास रच दिया है|

रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल (Image:Social Platform)

विदेशी धरती पर किसी टेस्ट मैच की एक पारी में दोनों भारतीय ओपनरों द्वारा शतक लगाना, ऐसा छठी बार हुआ है| दोनों ने पहले विकेट के लिए 229 रन की साझेदारी की, जो वेस्टइंडीज में बतौर ओपनर भारत की ओर से किया गया सबसे बड़ी साझेदारी है| और साथ ही साथ विदेश में अपने डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले जायसवाल भारत के पहले ओपनर बल्लेबाज भी बने हैं|

यशस्वी जायसवाल भारत की ओर से डेब्यू टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले केवल तीसरे ओपनर हैं| इससे पहले शिखर धवन और पृथ्वी शॉ ने ऐसा कारनामा टेस्ट में किया था| धवन ने 2013 में कोलकाता में अपने डेब्यू टेस्ट मैच में 177 रन की पारी खेली थी| वहीं शॉ ने 2018 में राजकोट में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच में 134 रन की पारी खेली थी| 

दोनों ने पहले विकेट के लिए 229 रन की साझेदारी करके सहवाग और वसीम जाफर द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड को तोड़ दिया| दोनों ने मिलकर साल 2006 में सेंट लूसिया में खेले गए टेस्ट मैच में 159 रन पहले विकेट के लिए जोड़े थे| वहीं, अब डोमिनिका में रोहित और जायसवाल ने पहले विकेट के लिए 229 रनों की साझेदारी कर इतिहास रच दिया| 

मैच की बात करें तो दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 2 विकेट पर 312 रन बना लिए हैं| क्रीज पर जायसवाल 143 और कोहली 36 रन बनाकर नाबाद हैं| भारत की 162 रनों की लीड बना ली है|

Back to top button