Rohit Sharma: शानदार अर्धशतक के बाद भी मायूस हुए रोहित शर्मा, विराट फिफ्टी बनाकर क्रिच पर मौजूद…

IND VS NZ: कप्तान रोहित शर्मा ने बेंगलुरु टेस्ट की दूसरी पारी में शानदार अर्धशतक लगाया. उनके बल्ले से 52 रन निकले, लेकिन भारतीय कप्तान बेहद ही अटपटे ढंग से अपना विकेट दे बैठे, जिसके बाद ये खिलाड़ी काफी निराश दिखाई दिया.

बेंगलुरु टेस्ट की पहली पारी में तो रोहित शर्मा नाकाम रहे, लेकिन दूसरी पारी में भारतीय कप्तान ने अपने बल्ले का दम दिखाया. रोहित शर्मा के बल्ले से शानदार अर्धशतक निकला. हिटमैन ने 8 चौके और एक छक्के की मदद से 63 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली. हालांकि अर्धशतक लगाते ही रोहित शर्मा का दिल टूट गया. रोहित शर्मा बेहद दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट हो गए. रोहित शर्मा का विकेट 22वें ओवर में गिरा. एजाज पटेल की गेंद पर रोहित ने प्लेड किया और इसके बाद गेंद विकेट पर जा लगी.

आउट होते ही मायूस हुए रोहित

रोहित शर्मा के बल्ले से जब एजाज पटेल की गेंद लगी तो वो विकेट पर जाने लगी. इस दौरान रोहित गेंद को देख रहे थे, उन्होंने उसे रोकने की कोशिश नहीं की. देखते ही देखते गेंद विकेट पर जा लगी और रोहित बोल्ड हो गए. इस तरह विकेट गंवाकर रोहित बेहद निराश दिखाई दिए और वो मायूसी से पवेलियन लौटे. एक वक्त तो ऐसा लगा जैसे रोहित रो ही पड़ेंगे.

भारतीय कप्तान ने दिखाया दम

वैसे रोहित शर्मा ने दूसरी पारी में अपनी बैटिंग का दम खूब दिखाया. इस खिलाड़ी ने लगातार तीन गेंदों पर 4, 6 और चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया. भले ही टीम इंडिया इस मैच में बैकफुट पर है लेकिन रोहित ने अपनी इंटेंट नहीं छोड़ी. उम्मीद है कि टीम इंडिया के दूसरे खिलाड़ी भी खुलकर खेलें और बेंगलुरु टेस्ट में चमत्कार हो जाए.

शर्मा के लिए अच्छा नहीं रहा मैच

रोहित शर्मा के लिए बेंगलुरु टेस्ट में कुछ अच्छा नहीं रहे. सबसे पहले उन्होंने टॉस जीतने के बाद बेंगलुरु में पहले बल्लेबाजी चुन ली. नतीजा टीम इंडिया 46 पर ढेर हो गई. रोहित शर्मा ने माना कि उनसे पिच पढ़ने में गलती हो गई और इसका नुकसान टीम को हुआ. इसके बाद बतौर कप्तान रोहित शर्मा से गलती हुई, वो अपने गेंदबाजों को ठीक से रोटेट नहीं कर पाए. यही नहीं रोहित शर्मा से कैच भी छूटा जो टीम को नुकसान पहुंचा गया. इसके बाद दूसरी पारी में वो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट हो गए.

Back to top button