World Cup: नीदरलैंड को हल्का ले रहे रोहित, कोहली-बुमराह सहित 4 दिग्गज बाहर
World Cup2023: टीम इंडिया इस वक्त वर्ल्डकप जैसे टूर्नामेंट में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में अपने प्रदर्शन से सभी को खूब आकर्षित किया है। रोहित शर्मा इस वक्त टीम इंडिया को फ्रंट से लीड कर रहे हैं और उनकी कप्तानी में सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन में इजाफा देखने को मिला है।
टीम इंडिया अपना विश्व कप 2023 का आखिरी मुकाबला 12 नवंबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ बेंगलोर में खेलेगी. भारत ने विश्व कप में रोहित शर्मा की कप्तानी में जबरदस्त प्रदर्शन किया है. जिसकी सराहना विश्व भर में की जा रही है. रोहित शर्मा ने ऐसा क्या मंत्र दें दिया कि सभी प्लेयर्स अपना बेस्ट दें रहे हैं?
विश्व कप में कोई भी टीम इंडिया को अभी तक हरा नहीं पाई हैं. भारतीय खिलाड़ी नीदरलैंड्स के खिलाफ अपने जीत के इस अभियान को जारी रखना चाहेंगे. लेकिन सूत्रों से खबर आ रही है रोहित शर्मा नीदरलैंड्स को हल्के में रखकर जीत देने जा रहे हैं. इस मुकाबले विराट-केएल राहुल समेत 4 सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया सकता है.
भारत और नीदरलैंड्स के बीच खेले जाने वाले मुकाबले सबकी नजर होगी. हालांकि टीम इंडिया इस टीम को आसानी से हरा सकती है. जैसा अभी टीम का प्रदर्शन रहा है. मगर रोहित शर्मा को यह नहीं भूलना होगा कि यह टीम उस टीम को मात देकर आ रही है. जिसने कई बार स्कोर बोर्ड पर 400 से बार का स्कोर खड़ा किया है.
नीदरलैंड्स की टीम ने साउथ अफ्रीका को 38 और बांग्लागेश को 87 रनों के बड़े अंतर से धूल चटाई थी. इस टीम को कतई भी हल्के में नहीं लिया जा सकता है. नीदरलैंड्स के खिलाड़ियों में इतनी क्षमता है कि वह भारत की टीम को मुश्किल समय दे सकते हैं.
टीमं इंडिया विश्व कप में अपने 8 मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी है. अगर नीदरलैंड्स के खिलाफ भारत हार भी जाता है तो उन्हें कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा. हालांकि ऐसा नहीं होगा. मगर इस मैच सीनियर खिलाड़ियों आराम दिया जा सकता है ताकि वह प्लेयर सेमीफाइनल में पूरी ऊर्जा के साथ मैदान में उतर सकें.
टीम इंडिया को नीदरलैंड के खिलाफ 12 नवंबर को वर्ल्डकप का एक औपचारिक मैच खेलना है और इसी वजह से विराट कोहली, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज और जैसे खिलाड़ियों को आराम दे सकते हैं.
नीदरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग-XI: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, रविचन्द्रन अश्विन, शार्दूल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और प्रसिद्ध कृष्णा।