रोहित शर्मा छोड़ सकते हैं टेस्ट टीम की कप्तानी, वेस्टइंडीज दौरे के बाद
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में बुरी तरह हारने और ICC की ट्रॉफी जीतने का मौका गंवाने के बाद अब रोहित शर्मा की कप्तानी पर भी तलवार लटक रही है|
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हार मिलते ही टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पर लगातार निशाने साधे जा रहे हैं|हालांकि, रोहित शर्मा की टेस्ट कप्तानी को तुरंत कोई खतरा नहीं है लेकिन उनको अगर पारंपरिक फॉर्मेट में अपनी कप्तानी पर सवालिया निशान लगने से रोकना है तो वेस्टइंडीज में शानदार प्रदर्शन करना होगा| ऐसे में अगर रोहित शर्मा को वेस्टइंडीज दौरे पर भेजा जाता है तो ये टेस्ट सीरीज उनके करियर के लिए काफी अहम रहने वाली है|
विराट कोहली ने जब जनवरी 2022 में टेस्ट की कप्तानी छोड़ी थी तो उसके बाद रोहित शर्मा को भारत का टेस्ट कप्तान बनाया गया था| रोहित शर्मा इन दिनों बेहद खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं| वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में भारत की हार की सबसे बड़ी वजह भी कप्तान रोहित शर्मा की खराब बल्लेबाजी रही| अगर रोहित शर्मा वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी नाकाम रहते हैं तो उन्हें टेस्ट की कप्तानी छोड़नी पड़ सकती है|