Cricket: रोहित शर्मा ने कप्तानी के साथ दिखाया बल्ले का तूफान, तोड़ा धोनी का रिकॉर्ड

IND vs AFG T20I: भारतीय टीम के हिटमैन और कप्तान रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच जीतकर इतिहास रच दिया. रोहित ने दिग्गज और पूर्व कप्तान धोनी के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया. भारत ने बेंगलुरू में खेले गए तीसरे टी20 मैच में अफगानिस्तान को दूसरे सुपर ओवर में 10 रन से हराकर मेहमान टीम का सीरीज में 3-0 से क्लीनस्वीप किया. दोनों टीमों के बीच पहली बार टी20 में द्विपक्षीय सीरीज का आयोजन हुआ था.

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया प्लेटफार्म

कप्तान रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के तीसरे और आखिरी टी20 मैच में जीत हासिल कर अपने नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज कर ली. हिटमैन की कप्तानी में भारत की यह टी20 इंटरनेशनल मैचों में 42वीं जीत है. इस दौरान रोहित ने एमएस धोनी के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया. धोनी की कप्तानी में भारत ने 72 में से 41 टी20 मैच जीते थे. लेकिन अब यह रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम हो गया है.

रोहित ने T20 क्रिकेट में 5वीं सेंचुरी जड़ी
रोहित ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इसके अलावा वह इस फॉर्मेट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान भी बन गए हैं. उन्होंने इस दौरान विराट कोहली के रिकॉर्ड को ध्वस्त किया. रोहित टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक छक्का लगाने वाले कप्तान बन गए हैं. वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक रन की पारी खेलने वाले भारतीय कप्तान भी बने.

छठी बार टी20 में चुने गए रोहित प्लेयर ऑफ द मैच
रोहित शर्मा ने 69 गेंदों पर नाबाद 121 रन बनाए. उन्होंने इस दौरान 11 चौके और 8 छक्के लगाए. हिटमैन को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. बतौर टी20 कप्तान रोहित 55 मैचों में छठी बार प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए. भारतीय टीम ने टी20 में 9वीं बार किसी टीम का क्लीन स्वीप किया है. इसके साथ ही भारतीय टीम टी20 में किसी टीम का सूपड़ा साफ करने के मामले में टॉप पर पहुंच गई है.

आलोचकों को मुहतोड़ जबाब:

पिछले कुछ दिनों से रोहित शर्मा के T20 सिलेक्शन के ऊपर उनके आलोचकों की चर्चा का मुद्दा सोशल मीडिया पर छाया हुआ था. रोहित ने अपनी इस धुआधार पारी से सबका मुहं बंद कर दिया. और साबित कर दिया क्यों वो आज भी विश्व में सबसे बड़े विष्फोटक बल्लेबाज के रूप में जाने जाते है. रोहित ने ना सिर्फ मैच में बल्कि सुपर ओवर में भी अपनी बल्लेबाजी का लोहा दिखा दिया.

Back to top button