
Ranji Trophy 2025: रोहित-यशस्वी ने फिर किया निराश, पंत और गिल भी तू चल मैं आया में…
Ranji Trophy: 10 साल बाद रणजी ट्रॉफी में लौटे Rohit Sharma ने जम्मू-कश्मीर के खिलाफ 18 गेंदों में सिर्फ 3 रन बनाए। उमर नजीर मीर की गेंद पर रोहित के कैच आउट होने से फैंस निराश हुए।
Ranji Trophy 2025 Rohit Sharma: टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ियों का खराब प्रदर्शन अभी भी जारी है. रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल समेत कई भारतीय खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी में खेल रहे हैं. लेकिन वे इसमें भी कुछ खास नहीं कर पाए. यशस्वी और रोहित मुंबई के लिए खेल रहे हैं. जबकि ऋषभ पंत दिल्ली के लिए खेल रहे हैं. इन्हें मिलाकर भारत के पांच स्टार खिलाड़ी रणजी मुकाबले में सस्ते में आउट हो गए. रोहित 3 और जायसवाल 4 रन बनाकर जल्द ही पवेलियन लौट गए. यशस्वी जायसवाल को जम्मू कश्मीर के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज आकिब नबी ने LBW आउट किया।
रोहित के बल्ले से तीन ही रन निकले
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा फॉर्म से जूझ रहे हैं। 10 साल बाद रणजी ट्रॉफी में खेल रहे रोहित यहां भी कुछ खास नहीं कर पाए। 19 गेंदों पर 3 रन बनाकर वह आउट हुए। उछाल लेती गेंद उनके बल्ले के ऊपरी हिस्से पर लगने के बाद कवर के हाथों में चली गई। उमर नजीर मीर को उनका विकेट मिला। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन टेस्ट में सिर्फ 31 रन बनाए। इसकी वजह से उन्होंने खुद को आखिरी टेस्ट से बाहर कर लिया था।
💔💔#RanjiTrophypic.twitter.com/3Ane9axB7X
— 𝑺𝒉𝒆𝒃𝒂𝒔 (@Shebas_10dulkar) January 23, 2025
गिल और पंत का ये रहा हाल –
ऋषभ पंत दिल्ली के लिए खेल रहे हैं. दिल्ली और सौराष्ट्र के बीच राजकोट में मैच खेला जा रहा है. पंत दिल्ली के लिए पहली पारी में नंबर पांच पर बैटिंग करने उतरे. वे इस दौरान महज 1 रन बनाकर आउट हुए. वहीं शुभमन गिल पंजाब टीम का हिस्सा हैं और वे कप्तान भी हैं. पंजाब और कर्नाटक के बीच बैंगलोर में मैच खेला जा रहा है. गिल महज 4 रन बनाकर आउट हुए. वे ओपनिंग करने आए थे.
रजत पाटीदार और वेंकटेश अय्यर मध्य प्रदेश के लिए खेल रहे हैं. मध्य प्रदेश और केरल के बीच मुकाबला चल रहा है. इस दौरान मध्य प्रदेश ने 63 रनों के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए. पाटीदार खाता खोले बिना आउट हुए. वहीं वेंकटेश 2 रन बनाकर चलते बने.