IPL 2024: गुवाहटी में RR और KKR के बीच खेला जाएगा लीग का आखिरी मैच

RR vs KKR: गुवाहटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2024 का आखिरी लीग मैच खेला जाएगा। जिसमें राजस्थान की टीम जीत के अपने हार के सिलसिले को खत्म करना चाहेगी।

आज 19 मई को गुवाहटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल 2024 का 70वां और सीजन का आखिरी लीग मैच राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाना है। राजस्थान की टीम को पिछले चार मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा है। वही अंकतालिका में टॉप 2 में बने रहने के लिए भी ये मुकाबला राजस्थान के लिए काफी अहम हैहालांकि, टीम को पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन अब क्वॉलिफायर 1 में जगह बनाने के लिए राजस्थान को कोलकाता को हराना ही होगा। हार से केकेआर पर कोई असर नहीं पड़ेगा, लेकिन हारकर राजस्थान को एलिमिनेटर मैच खेलना पड़ेगा। ऐसे में मुकाबला दिलचस्प होने की पूरी उम्मीद है।

राजस्थान के लिए जीत जरूरी

राजस्थान रॉयल्स की टीम ने सीजन की शुरुआत काफी दमदार की थी और प्लेऑफ के करीब पहुंचने वाली पहली टीम बनी थी। लेकिन पिछले चार मैचों में टीम का प्रदर्शन खराब रहा है और उसने सब मैच गंवाए हैं। राजस्थान रॉयल्स चार मैचों के हार के सिलसिले को तोड़कर लीग के अहम मैच में चोटी की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर शीर्ष दो में जगह पक्की करने उतरेगी।

दोनों टीमों की हेड टू हेड

राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अब तक आईपीएल इतिहास में 29 मैच खेले गए है. जिसमें 14 मैचों में राजस्थान की टीम को जीत मिली है तो वही 14 में ही कोलकाता की टीम को भी जीत मिली है. वहीं दोनों के बीच एकमात्र मैच ऐसा रहा है जिसका कोई नतीजा नही निकला है। आईपीएल 2024 में दोनों की भिड़ंत एक बार हो चुकी है। उस मैच में राजस्थान ने जीत हासिल की थी। ऐसे में केकेआर के पास हिसाब चुकता करने का मौका है। हालांकि, दोनों की भिड़ंत इसी सीजन आगे भी हो सकती है। 

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

कोलकाता नाइट राइडर्स -रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, नितीश राणा, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती [इम्पैक्ट प्लेयर: वैभव अरोड़ा/सुयश शर्मा]

राजस्थान रॉयल्स-यशस्वी जयसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, अवेश खान, युजवेंद्र चहल, तनुष कोटियन, केशव महाराज। 

Back to top button